Ghaziabad Crime News: कुछ दिनों से यह खबर सुनने में आ रही है कि ग़ाज़िआबाद के अलग अलग क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर में से तारें , तेल व कोइल गायब होते चले जा रहे हैं। क्राइम ब्रांच पुलिस इस मामले पर तहकीकात कर रही है।
कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
कुछ गढ़े मुद्दे निकालने पर जान पड़ा है कि यह काम किसी अकेले व्यक्ति का बिलकुल नहीं है। कुछ लोग मिलकर ही इस कारनामे को अंजाम दे रहे हैं। जगह जगह मुआइना करने पर ये सामने आया है कि लगभग ५ अभियुक्त इसमें शामिल हैं। कुछ दिनों से यह मामला काफी बढ़ने लगा था। ट्रांसफार्मर में से एल्युमीनियम कि तारें, कोइल व तेल की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही थी और सीमा पार होने पर लाख कोशिशों के बाद, क्राइम ब्रांच पुलिस इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। इन शातिर चोरों कि तलाशी लेने पर और सच उगलवाने पर यह सामने आया कि चोरी के सामान की कीमत लाखों रुपयों की बताई जा रही है।
ये लोग थे शामिल
चोरी- चकारी में जाहिद, रोहिल, सरफराज, आरिफ और इमदाद शामिल थे जो कि अब पुलिस कि गिरफ्त में हैं। यह लोगो मोदीनगर व मुरादनगर के ट्रांसफार्मर्स में से चोरी घटित किया करते थे और चोरी किये हुए माल को आस मुहम्मद नाम के एक व्यापारी को बेचकर उससे पैसे कमाते थे। इन अभियुक्तों का घरखर्च इन्ही चोरी के पैसों से चलता था। लाखों रुपये का प्रॉफिट कमाकर वह चैन की नींद सोते थे। इन सभी अभियुक्तों ने कभी न कभी हवालात के चक्कर भूत में काटे ही हैं, पर इस बार वह लम्बे समय के लिए गिरफ्तार हो चुके हैं।
Discussion about this post