लोगों को अपने वश में कर लेने वाली यह गैंग, उनके जेवरात व कमाई चोरी कर भाग जाती है। यह अब एक अंतरराजिये गिरोह बन चुका है। पुलिस के हाथों 4 चोर लग गए हैं , 5 की तलाश जारी है। साथ ही इनसे खूब सारे जेवर व चुराई हुई संपत्ति बरामद की गयी है। इस मामले को ग़ज़िआबाद क्राइम ब्रांच हैंडल कर रहा है।
कहाँ करते थे चोरी ?
देश भर में चोरी- चकारी करती है ये गैंग, कुछ दिनों से ग़ज़िआबाद को अपना अड्डा बनाये हुए थे। एडिशनल कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया कि इनका ज़्यादा से ज़्यादा मकसद महिलाओं व बुजुर्गों पर अटैक करना होता था। वह उन्हें बेहला फुसला कर, सम्मोहित कर धोके से अपनी बातों में लगा लेते थे।
इन चोरों के पास से अधिक मात्रा में नकदी व जेवरात पाए गए हैं। इन्होने विजयनगर, इंदिरापुरम, मोदीनगर और अन्य कई आस पास के इलाकों में अपनी ठगी को अंजाम दिया हुआ है। वह सारा चुराया हुआ सामान यहीं के बुजुर्गों व महिलाओं को सम्मोहित करके चुराया गया है।
कौन कौन था शामिल ?
गैंग लीडर आबिद मेरठ व उसके ३ साथी सैफ, खालिक और फुरकान उत्तराखंड के रहने वाले प्रतीत होते हैं। इन्होने मिलके देशभर के राज्यों में अपना धंधा जमाया हुआ है। पास्ट में वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश, बिहार और हरियाणा में धोकाधड़ी कर चुके हैं। 4 के कब्जे में होने के अलावा 5 साथी अभी भी गायब हैं जिन्हे पुलिस अपने जी जान से ढूंढने में शामिल है। यह सारे मिलकर पूरे दिल्ली एनसीआर में अपना भपका जमाये हुए है। कई वारदातों को अंजाम देने के बाद वह आखिर पुलिस की पकड़ में आ ही गए हैं।
ग़ाज़िआबाद पुलिस की टीम अपने काम पर लगी हुई है , वे जल्द ही अन्य चोरों को ढूंढ निकालेगी।
Discussion about this post