BULANDSHAHR CRIME : बुलंदशहर के जिले खुर्जा के कोतवाली क्षेत्र में एक ससुर ने अपने दामाद की हत्या करदी। इस मामले को सिओ वरुण सिंह बखूबी संभाल रहे हैँ । कहा जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने इस क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी को जल्द से जल्द खोजने की कोशिश जारी है । सिओ यह बयान देते है कि हत्या सिर पर डंडा मारने से हुई है ।
उषा सागर जो की कोलकाता के गबगाड़ा की रहने वाली है, उन्होंने पत्रकार को ये बताया कि वह और उनके पति दीप सागर जो कि ३५ वर्ष के थे , वे दोनों अपने टैना गाँव में किराये के घर में रहते थे। दीप सागर अपना खुद का एक बंगाली शफाखाना चलाया करते थे। यह सब करीब २ साल से चल रहा था। कुछ काम पड़ने पर शुक्रवार को जैसे ही उषा घर से बहार निकली , उनके पिता दुलाल राय आ दमके। दीप और पिता में किसी बात पर अनबन हो गयी जिसके आक्रोश में आकर पिता ने अपने दामाद के सर पर डंडा दे मारा और उसी क्षण वह बेहोश हो गए। जैसे ही पिता को मौका मिला, वह वहां से रफूचक्कर हो गए।
पत्नी के घर पहुंचने तक पति का बहुत खून बह चूका था , वह ये सब देखकर हक्का-बक्का रह गयी। घबराहट के कारण पड़ोसियों से सहायता मांगने कि कोशिश कर, सबने मिलकर उनको जिले के अस्पताल में पहुंचाया और साथ ही पुलिस को सूचना दी गयी। वहां से उन्हें कैलाश अस्पताल लेजाने को कहा गया, जहाँ भी उन्हें हायर सेंटर जाने को कहा गया। अलीगढ में भर्ती करने के बाद, देर रात तक इलाज ठीक से न होने पर उनकी मौत हो गयी। फिलहाल पीड़िता न्याय चाहती हैं व पुलिस उनकी सहायता में जुटी हुई है और आरोपी को पाककडने के लिए टीम अपने काम पर है।
Discussion about this post