अमन और चैन की दुआ के साथ खुदा की इबादत में उठे हाथ
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। ईद उल अजहा के पाक अवसर पर रविवार को इस्लाम नगर स्थित ईदगाह सहित जिले की सभी मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज पढ़ी गयी। इसके बाद एक-दूसरे के गले लगाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी।
पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद
ईद के मौके पर किसी भी प्रकार की परेशानी नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह और मस्जिद में आने वालों को न हो, इसके लिए उचित प्रबंध किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। एडीएम सिटी बिपिन कुमार, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने नमाज पढ़े जाने से पहले ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। सभी से शांतिपूर्ण तरीके से नमाज पढ़ने की अपील की गई। ईदगाह मस्जिद के इमाम कारी जुनैद काशमी ने सुबह 7:45 बजे ईदगाह में नमाज पढ़वाई और सभी लोगों को आपस मे भाईचारे के साथ रहने की अपील की। खुले में कुबार्नी नहीं करनी है। जो पशु प्रतिबंधित हैं, उसकी कुबार्नी नहीं देनी है। कुबार्नी के दौरान का वीडियो भी न बनाएं न ही इंटरनेट मीडिया पर शेयर करें। देश मे अमन चैन कायम रहे, इसके लिए ईदगाह में आए हजारों नमाजियों ने दुआ की। ईदगाह कमेटी के सदस्य हाजी चमन ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो साल ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ी गयी थी। घरों और मस्जिदों में नमाज पढ़ी गयी थी। अब कोरोना का खतरा कम हुआ है तो ईदगाह में भी नमाज पढ़ने को मिली।