Ghaziabad News: यूपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा करीब 80 एकड़ ज़मीन पर एक मल्टी -मॉडल ट्रांजिट हब स्थापित करने पर विचार- विवश कर रहा है। इस हब को टीऔडी जोन में आने वाला सेक्टर 7 एवं 8, वसुंधरा टाउनशिप में घर बनाया जाएगा। यह सेक्टर कुछ प्रमुख मेट्रो स्टेशनो के पास पड़ता है जैसे कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और वैशाली मेट्रो स्टेशन। यह रैपिडएक्स कॉरिडोर और वैशाली मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा।
हब संयोजन
हाउसिंग बोर्ड के टाउन प्लानर व मुख्या वास्तुकार संजीव कश्यप ने यह बयान दिया है कि यह हब हिंडन एलिवेटेड रोड और मदन मोहन मालवीय रोड से भी सम्बंधित हैं। इस हब को सभी को उपलब्ध कराने के लिए, इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट से भी जोड़ा जा सकता है। आस पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पता करने पर यह निष्कर्ष निकाला गया है कि इस हब को रैंप के माध्यम से हाईवे व एलिवेटेड रोड से भी जोड़े जाने का प्रयास किया जाएगा।
एफएआर में वृद्धि
हाल में वसुंधरा टाउनशिप में एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) 1.5 से 4 के बीच देखा गया है। हाउसिंग बोर्ड से चर्चा करने पर ये परिणाम निकाला गया है कि एफएआर को बढ़ाकर ५ कर दिया जाएगा जिसके लिए 661.72 करोड़ का राजस्व जुटाने की बात की गयी है। इस योजना के प्रारम्भ के समय केवल 10 एकड़ भूमि को विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया था, पर डेवेलपर्स के ये प्रस्ताव रखने पर कि 80 एकड़ का पूरे तरीके से विकसित करा जाना चाहिए , यह जारी किया गया।