13 हजार मतदाताओं वाला ये वार्ड है दो बार से दे रहा है भाजपा को ही भाव
साहिबाबाद (करंट क्राइम)। नदियां पार में वार्ड दावेदारी की बात में आज बात वार्ड 78 की कर रहे है। यहां पर भाजपा की पार्षद है ओमवती देवी हैं और खास बात यह है कि भाजपा पार्षद के सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके अपने ही दल से आई है। यहां पर फिलहाल 6 दावेदार खुलकर सामने आए है और सभी भाजपा के है।
निगम चुनाव से पहले दावेदारों ने गंभीरता के साथ खुद को जनसेवक बताते हुए निगम चुनाव की तैयारी शुरू की है। दावेदारी करनी शुरू की है और आज बात नदियां पार इलाके के वॉर्ड 78 की । लगभग 13 हजार मतदाताओं की संख्या वाला ये वार्ड ओर शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन की विभिन्न सोसाइटी आते हैं सूर्य पार्क, ऋषभ पार्क, सद्भावना मार्ग, हिमगिरी सोसाइटी, कृष्णा वेलफेयर एसोसिएशन, 80 फुटा रोड, डेढ़ सौ फुटा रोड, रोज पार्क, ग्रीन हाईवे सोसाइटी आती है।
मुझे वार्ड की जनता ने दो बार चुना है पार्षद : ओमवती देवी
मौजूदा पार्षद भाजपा की ओमवती देवी है, उन्होंने कहा में मुझे वार्ड की जनता ने दो बार पार्षद चुना है। अपने वार्ड में विकास किया है, मैंने वार्ड में कहीं पर भी ऐसा क्षेत्र नहीं छोड़ा जिसमें कार्य नहीं किया हो मुझे इस बार पार्टी मेरे काम पर ही विश्वास करते मुझे दोबारा पार्षद बनाएगी।
निर्दलीय से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भी कर रहे हैं दावेदारी
यहा कुछ जनसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मानने वाले चुनावी दावेदारों में है तो कुछ सामाजिक कार्यकता है,। ऐसा नहीं है, कि सभी दावेदार केवल भाजपा से ही टिकट मांग रहे हैं। कुछ निर्दलीय भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इस बार जद्दोजहद आम आदमी पार्टी से लेकर सपा और बसपा भाजपा रालोद पार्टी से भी प्रत्याशी अपनी क्षेत्र में दावेदारी कर रहे हैं।
मंडल उपाध्यक्ष से लेकर मंडल संयोजक तक लड़ना चाहते हैं भाजपा से चुनाव
वार्ड 78 से चुनाव लड़ने वालों में बात यदि भाजपा की करें तो यहां से भाजपा से ही इंदु तोमर महानगर बेटी बचाओ अभियान की सह संयोजक। मंडल उपाध्यक्ष नितिन पंडित, बूथ अध्यक्ष ठाकुर मोनू सेंगर, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक आदेश कुमार तिवारी,अल्पसंख्यक मोर्चा के युवा महानगर अध्यक्ष शहजाद खान, इन के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन से ओर भी दावेदारों का सीन है। यहाँ पर कई युवा चेहरे चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वैसे इस वार्ड में दावेदारी का सीन ही भाजपा को लेकर ज्यादा हार्ड है। यही सबसे ज्यादा दावेदार भाजपा के है। अभी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेगा, वैसे-वैसे और चेहरे सामने आयेंगे। सबसे बड़ी बात ये है, कि वार्ड-78 से दावेदारी कर रहे सभी चेहरों को बड़ी उम्मीद ये हैं। इंदु तोमर ने कहा मैं मोदी के साथ हूं और भाजपा ही मेरी पहचान है पार्टी इस अबकी बार मुझे चुनाव लड़ाई की तो मैं जीत कर दिखाऊंगी। आदेश कुमार तिवारी ने कहा अबकी बार वार्ड 78 से मैं चुनाव लड़ रहा हूं और मैंने लोगों के काम पर है इसी आधार पर मैं जीत कर दिखाऊंगा। मैं अपन वार्ड में सामाजिक कामों में सबसे आगे रहता हूं मेरे सामाजिक काम को देखते हुए इस बार पार्टी मुझ पर ही विश्वास करेगी और मैं जीत कर दिखाऊंगा। नितिन पंडित का कहना है कि भाजपा युवाओं को मौका दे रही है इस बार वार्ड से मैं कोशिश कर रहा हूं कि भाजपा मुझे भी टिकट दे तो मैं जीत कर दिखाऊंगा कई वर्षों से मैं वार्ड में काम कर रहा हूं। शहजाद खान ने कहां मैं मोदी और योगी की नीतियों से खुश होकर भाजपा में हूं और संगठन मेरे साथ है इस बार मैं भाजपा से जीतकर क्षेत्र का विकास करूंगा। ठाकुर मोनू सेंगर ने कहा राजनीति का मतलब लोगों की सेवा है और मैं लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं, लोगों की सेवा ही मेरा धर्म है संगठन मुझे चुनाव लड़ायेगा तो मैं लोगों की सेवा के लिए काम करूंगा।
वार्ड आरक्षण के बाद
बदलेगी चुनावी तस्वीर
इस बार वार्ड का आरक्षण हो सकता है और ये नया आरक्षण नए दावेदार, नए समीकरण और नई सिवासी इबारत लेकर आयेगा। आरक्षण के बाद नए समीकरण के साथ बिसात बिछेगी। जिन चेहरों को चुनाव लड़ना है, वो अभी से वार्ड में एक्टिव हो गये हैं। किसी को समीकरण पर भरोसा है तो किसी के सिर पर बड़े नेताओं का आशीर्वाद है। तो कुछ लोग अपना नाम बताने से भी कतरा रहे हैं। स्थानीय पार्षद ओमवती देवी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की पत्नी हैं।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post