पुलिसकर्मी पर ही उठ रहे हैं मिलीभगत के सवाल
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जिले में कमिश्नरेट वाला सिस्टम लागू हो गया है और कमिश्नरेट सिस्टम में रोजाना नए-नए मामले बाहर निकल कर आ रहे हैं। ताजा मामला सिटी के एक थाने से जुड़ा हुआ है। जहां माल से जुड़े एक खास पुलिस वाले के ऊपर आरोप भी लग रहे हैं। आरोप है कि थाने से जो गैस सिलेंडर चोरी हुआ है उसमें उसी की मिलीभगत है।
सूत्र तो यह भी दावा कर रहे हैं कि जिस वक्त यह सिलेंडर थाने से गायब हुआ उस वक्त सीसीटीवी भी बंद कर दिए गए थे। हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक स्तर पर कोई कार्रवाई या शिकायत वाला मामला सामने नहीं आया है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इस पुराने वाले सिपाही के पहले भी कई कारनामे सामने आते रहे हैं।
थाने में अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने की वजह से थाना प्रभारी से लेकर सर्किल के अधिकारी तक इस पर हाथ नहीं डालते हैं। जिसकी वजह से इसका बेखौफ अंदाज आगे बढ़ता ही जा रहा है।
सूत्रों ने बताया है कि इससे पहले भी इस पुलिसकर्मी द्वारा थाने में मनमर्जी की जा चुकी है लेकिन इस बार सिलेंडर थाने से चोरी होने का मामला पुलिस कर्मियों के बीच में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले इसके द्वारा चोरी के वाहन की बरामदगी होने पर खुद ही सवारी करने का आरोप भी लग चुका है। सूत्र बता रहे हैं सिलेंडर पुलिसर्कर्मयों द्वारा ही थाने में रखवाया गया था और यह वहां से चोरी होना कई पुलिसवालों को परेशान कर रहा है।
सुनने में आ रहा है कि इस मामले में अभी कोई शिकायत नहीं हुई है लेकिन शिकायत होने पर इस पर कोई एक्शन होगा या पहले की तरह फिर खास जिम्मेदारी मिले होने की वजह से मामला यहीं पर डिस्क्लोज हो जाएगा इसको लेकर बातचीत का सिलसिला चल रहा है।