गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जीडीए उपाध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिये गये कि किसी भी दशा में अवैध कालोनी अवैध निर्माण न होने पाये। उक्त आदेश के अनुपालन में वीरवार को लगातार दूसरे दिन जबरदस्त कार्यवाही करते हुए प्रताप विहार भवन भूखण्ड संख्या केए-170/ 177 के पीछे विद्यमान प्राधिकरण की लगभग 200 वर्गमी जमीन को तथाकथित भू-माफिया महेश यादव से मुक्त करायी गयी। उसी क्रम में उक्त द्वारा स्थल पर दिए गए अस्थायी निर्माण यथा टीन शेड इत्यादि का पूर्णतया ध्वस्त कर दिया। गया दाथा मौके पर तबेले से 08 भैसो को भी हटाया गया। उक्त जमीन पर तथाकथित भु-माफिया द्वारा काफी पहले से अवैध कब्जा किया हुआ था एवं प्राधिकरण के कर्मचारियों का भी धमकाने की बात सामने आयी थी।
विस्तृत खबर पेज-7 पर
अस्थाई एओए के खिलाफ घर खरीददारों ने लगाई सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी
Greater Noida West News : आम्रपाली गोल्फ हॉम्स और किंग्सवुड में कुछ दिनों के लिए अस्थाई एओए निश्चित किया गया...
Discussion about this post