एसीपी यातायात और अपराध को मिली तैनाती
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मंगलवार को गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात किए गए अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियां सौंप दी गई। इसके तहत डिप्टी कमिश्नर पुलिस सिटी के रूप में निपुण अग्रवाल का नाम तय हुआ। तो वहीं डिप्टी कमिश्नर आॅफ ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा को बनाया गया है। ग्रामीण का प्रभार डा. ईरज राजा के पास रहेगा। वहीं एडीसीपी अपराध एवं महिला अपराध व लाइन ज्ञानेंद्र सिंह को बनाया गया है जबकि एसीपी क्राइम भास्कर वर्मा और एसीपी आॅफिस अभिषेक श्रीवास्तव को बनाया गया है। इसमें से एसीपी स्तर के दोनों अधिकारियों की नई तैनाती है जबकि अन्य सभी अधिकारी पूर्व में जनपद में तैनात थे और वे अलग-अलग कार्यक्षेत्र में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
डिप्टी कमिश्नर आॅफ रूलर का बढ़ गया एरिया
गाजियाबाद कमिश्नरेट सिस्टम होने के बाद इसको तीन जोन में बांट दिया गया है। जिसमें शासन स्तर से नगर, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण हिस्सा शामिल किया गया है। ग्रामीण एरिये में इस बार 11 थानों का प्रभार शामिल किया गया है, जो सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र बन गया है। वहीं सिटी और ट्रांस हिंडन क्षेत्र में केवल छह-छह थानों को शामिल किया गया है। डिप्टी कमिश्नर आॅफ पुलिस रूलर के एरिया में लोनी, लोनी बॉर्डर, ट्रोनिका सिटी, मुरादनगर, मसूरी, मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर, वेवसिटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक और महिला थाना शामिल किया गया है। वहीं सिटी में कोतवाली, विजय नगर, सिहानी गेट, नंदग्राम, कवि नगर, मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र होगा। इसी के साथ ट्रांस हिंडन में इंदिरापुरम, खोड़ा, कौशांबी, साहिबाबाद, लिंक रोड और टीलामोड़ ट्रांस हिंडन का हिस्सा रहेगा।
तीनों जोन में दी गई आईपीएस अधिकारियों को पोस्टिंग
गाजियाबाद कमिश्नरेट बनने के बाद तीनों ही जोन के प्रमुख अधिकारियों की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है। इसमें दीक्षा शर्मा, निपुण अग्रवाल और डॉ ईरज राजा का नाम शामिल है। तीनों ही 2017 बैच के तेजतर्रार आईपीएस पुलिस अधिकारी हैं और दो साल से लंबे समय से गाजियाबाद में अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब यह कमिश्नरेट का हिस्सा बनकर उसमें शामिल हो गए हैं और चुनाव तक इनके द्वारा कार्य संभाला जाएगा।