गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कहते हैं सीएम और उनसे जुडेÞ सामान को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रहती है। इसका नजारा जिले में भी देखने को मिला। सीएम के हेलीकाप्टर की सुरक्षा में पुलिस की कई टोली लगभग 20 घंटे से ज्यादा लगी रहीं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम करीब 5 बजे गाजियाबाद की पुलिस लाइन में अपने सरकारी हेलीकॉप्टर से उतरे थे। इसके बाद वह कवि नगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन और परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां से कार्यक्रम देर शाम समाप्त हुआ जिसके बाद वह हिंडन एयरफोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो गए लेकिन उनका सरकारी हेलीकाप्टर गाजियाबाद की पुलिस लाइन में ही खड़ा रहा। रात को इसकी सुरक्षा के लिए खासतौर पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था ताकि हेलीकॉप्टर के साथ कोई छेड़छाड़ ना हो और वह सुरक्षित पुलिस लाइन के मैदान में खड़ा रहे। सूत्रों ने बताया है कि रात के वक्त सीएम की सुरक्षा के चलते दूसरे विमान से उनको लखनऊ भेजा गया था।
जब उड़ी धूल ,तब सुरक्षाकर्मी हुए कूल
बुधवार को करीब एक बजे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सरकारी हेलीकॉप्टर गाजियाबाद की पुलिस लाइन से उड़ता है और लखनऊ के लिए रवाना हो गया। बताया जा रहा है जब तक यहां से हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भरी तब तक पुलिसकर्मी अटेंशन की मुद्रा में खड़े रहे। कुछ पुलिसकर्मियों ने हालांकि मोबाइल से वीडियो और फोटो ली तो कुछ ने वीडियो कॉल करके अपने दोस्तों और परिजनों को भी उड़ते हेलीकॉप्टर का आंखों देखा हाल सुनाया था। बता दें कि हेलीकॉप्टर का इंजन उड़ान भरने से करीब 15 मिनट पहले ही चालू कर दिया गया था और जैसे ही धूल उड़नी शुरू हुई तो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी खत्म होने की कूल वाली फीलिंग आ गई थी।