गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब मंगलवार को कविनगर रामलीला मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आए तो इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा तैयार यात्रा आॅफ फेथ पत्रिका उन्हें भेंट की गई। कांवड़ यात्रा पर आयोजित इस पत्रिका कंसेप्ट तथा विजुलाइजेशन डीएम एवं जीडीए वीसी आईएएस राकेश कुमार सिंह ने किया है और इस काम में एडीएम प्रशासन गाजियाबाद ऋतु सुहास ने भी डीएम आरके सिंह के साथ सहयोग किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पत्रिका में कांवड़ यात्रा का सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में कॉफी टेबल बुक के प्रकाशन पर गाजियाबाद प्रशासन की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी है। वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कांवड़ यात्रा के सभी पहलुओं को रोचक चित्रों के माध्यम से इस पुस्तक में समाहित किया है। दैनिक करंट क्राइम भी इस कॉफी टेबल बुक का हिस्सा बना है। तिरंगा यात्रा के दौरान डीएम राकेश कुमार सिंह और एसएसपी मुनिराज जी. तथा सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल केसाथ यहां दैनिक करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी भी गर्व के साथ देश की शान राष्टÑीय ध्वज को लिए हुए है। तिरंगा यात्रा में करंट क्राइम की इस भागीदारी को जिला प्रशासन ने अपनी पत्रिका यात्रा आॅफ फेथ में एक फेस बनाया है। एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने दैनिक करंट क्राइम के समाचार संपादक दीपक भाटी को यह कॉफी टेबल बुक अपने कार्यालय पर भेंट की।
बेंगलुरु कन्नड़ अभिनेता नागभूषण गिरफ्तार कपल पर चढ़ा दी तेज स्पीड कार, महिला की मौत
पुलिस ने रविवार को कहा कि कन्नड़ फिल्म अभिनेता नागभूषण एसएस को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि कथित तौर...
Discussion about this post