वर्ल्ड पुलिस एंड फोर्स गेम में बैडमिंटन का करेंगे प्रतिनिधित्व
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कहते हैं अगर प्रतिभा भीतर हो तो उड़ान को कोई रोक नहीं सकता है। भले ही सामने वाले की उम्र और पद कुछ भी हो। कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है गाजियाबाद यातायात पुलिस में कॉन्स्टेबल विजय कुमार ने। वो 22 से 31 जुलाई तक नीदरलैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पुलिस एंड फोर्स गेम में बैडमिंटन गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही यूपी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस का झंडा बुलंद होगा। उनको इस प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण आया है और वह 20 तारीख को यहां से रवाना होंगे।
पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से लेकर उनके मित्रों और उनके साथ बैडमिंटन कोर्ट में शॉट लगाने वाले खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी है। भले ही यह एक चैंपियनशिप हो लेकिन विदेश में जाकर भारतीय तिरंगे के सम्मान को बढ़ाना और उत्तर प्रदेश पुलिस की धमक वहां प्रदर्शित करना विनय के लिए किसी सपने से कम नहीं है। कॉन्स्टेबल विनय कुमार ने बताया है कि वह बीते लगभग 8 सालों से उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अलग-अलग बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। वह जिला, यूपी स्टेट, आॅल इंडिया में सिंगल और डबल दोनों ही तरह के बैडमिंटन मुकाबलों में शानदार खेल के चलते वर्ल्ड पुलिस एंड फोर्स गेम के लिए चुने गए हैं। यह उनके लिए किसी सपने और बड़े अवार्ड से कम नहीं है। बीते दिनों उन्होंने एसएसपी मुनिराज से मुलाकात की, जिसके बाद एसएसपी मुनिराज ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने और पुलिस और जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं भी दी थी।
मिले पदक कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत
कॉन्स्टेबल विनय कुमार जानते हैं कि अगर उन्होंने नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फोर्स गेम में बेहतर पोजीशन हासिल की तो ना सिर्फ उनको पुरस्कार मिलेगा बल्कि वह सुर्खियों में भी जगह बना सकते हैं। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन हो इसके लिए वह प्रतिदिन कई घंटे पसीना बहाना रहे हैं और अलग-अलग बैडमिंटन के माहिर खिलाड़ियों के साथ मैच खेल कर अपने खेल को निखारने में जुटे हुए हैं। बीते दिनों उन्होंने पुलिस और प्रशासन के भी कुछ अधिकारियों के साथ बैडमिंटन कोर्ट में हाथ आजमाए थे और उनसे टिप्स भी हासिल किए ताकि वह नीदरलैंड में यूपी पुलिस का डंका बजा सकें और जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर पाएं।
खेल से ही बनाई है विभाग में पहचान
(करंट क्राइम)। यातायात पुलिस में वैसे तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं पर विनय कुमार बताते हैं कि उन्होंने बैडमिंटन खेल से ही पुलिस में पहचान बनाई है और वह इसी के दम पर नीदरलैंड में 22 से 31 जुलाई तक होने वाली वर्ल्ड पुलिस में सहभाग कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के पुलिस और फोर्स से जुड़े खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में शामिल होंगे। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल खेल दोनों ही तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्होंने बताया है कि वह नेट और लोंग शॉट खेलने में माहिर हैं। साथी डबल्स मुकाबले में उनका सहयोग नोएडा पुलिस में तैनात गगन कश्यप करेंगे। वह भी इस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। दोनों ही खिलाड़ी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर से बैडमिंटन में भाग लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।