खास प्वांइट पर रहेगी हाई रेजोल्यूशन कैमरों से निगरानी
प्रमुख पॉइंट के कैमरों का होगा अधिकारियों के मोबाइल पर एक्सेस
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार पुलिस और प्रशासन हाईटेक मोड में नजर आएगा। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिलेभर में 400 से अधिक सीसीटीवी लगाने का अभियान शुरू हो चुका है, लेकिन इस बार खास बात यह है कि जिले के लगभग 30 से ज्यादा खास पॉइंट के कैमरों की लाइव लोकेशन व स्क्रीनिंग अधिकारियों के मोबाइल पर होगी। इसके लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरें लगाए जा रहे हैं और कैमरा को ऐसी जगह लगाने का इंतजाम हो रहा है ताकि वो 24 घंटे चालू रहें और बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर भी उनकी रिकॉर्डिंग शुरू रहे। इनके डीवीआर को सुरक्षित रखा जाएगा। साथ ही पुलिस की मॉनिटरिंग टीम में मिनी कंट्रोल रूम के जरिए इनकी देखरेख करेंगी। एसपी सिटी प्रथम निपुल अग्रवाल ने बताया है कि मेरठ रोड स्थित कंट्रोल रूम के साथ ही अन्य कंट्रोल रूम के भी कुछ चिन्हित पॉइंट की फुटेज को मोबाइल और डीवीआर में सेव किया जाएगा ताकि किसी भी जरूरत पड़ने पर इनकी मदद ली जा सके। विशेष कंट्रोल रूम और ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं जहां पर किसी भी तरह की आपात स्थिति में फुटेज मददगार साबित हो और आॅनलाइन भी पूरी मॉनिटरी हो। यह जो कैमरे लगाए जा रहे हैं इनकी क्वालिटी हाई रेजोल्यूशन है। यह दिन के उजाले के साथ ही रात के अंधेरे में भी बेहतर ढंग से काम करेंगे और अपने आसपास के 360 डिग्री के इलाकों की तस्वीरों को कैद करने का भी काम करेंगे।
आफिस में हो या फील्ड पर, मिलेगा हर पल अपडेट
कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अपने आॅफिस में हो या वह कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी संभालने के लिए सड़कों पर उतरे हों पर उनके मोबाइल पर हाई रेगुलेशन कैमरों के एक्सेस होगे और खास प्वाइंटों पर सीसीटीवी लगाने के बाद इस बात की परेशानी नहीं होगी कि वह ताजा पल पल का अपडेट कैसे जाने। इन कैमरों को लगाने का मकसद यही है कि अधिकारी हर वक्त यहां की हर-पल की जानकारी हासिल कर सके और अधीनस्थ पुलिसकर्मी यहां की मॉनिटरिंग करवाते रहें।
कांवड़ यात्रा को इस बार पुलिस भी हाईटेक अंदाज में संभालेगी। 400 से अधिक सीसीटीवी, 20 ड्रोन, 40 वॉच टॉवरों और मोबाइल एक्सेस लेकर चप्पे-चप्पे की नजर रखने का काम किया जाएगा।
मुनिराज, एसएसपी गाजियाबाद
Discussion about this post