समापन अवसर पर एडीजी मेरठ राजीव सभरवाल रहे मुख्य अतिथि
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद पुलिस लाइन में आयोजित 25वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं कबड्डी, आर्म रेसलिंग, पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष-2022 का समापन हो गया। समापन अवसर पर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान एडीजी राजीव, आईजी जोन प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराज का पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। खास बात यह रही कि लगभग 14 अलग-अलग खेल के पांच वर्गों में गाजियाबाद पुलिस की टीम पहले स्थान पर रही। कुश्ती महिला वर्ग में गाजियाबाद को प्रथम स्थान, वहीं बॉक्सिंग महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। भारोत्तोलन महिला वर्ग में भी गाजियाबाद की महिलाएं पहले स्थान पर रहीं। तो वहीं बॉडी बिल्डिंग में भी गाजियाबाद का पहला स्थान रहा और आर्म रेसलिंग पुरुष वर्ग में भी गाजियाबाद में मेडल हासिल करते हुए वरीयता बनाए रखाी। अलग-अलग वर्गाें की टीम को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया।
इस दौरान एडीजी ने कहा कि खेल पुलिस का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों से पुलिस टीमों का डेवलपमेंट होता है। समापन अवसर पर फाइनल मैच कबड्डी पुरुष वर्ग में जनपद मेरठ और बुलंदशहर के बीच खेला गया। जिसमें जनपद बुलंदशहर ने मेरठ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलों के समापन अवसर पर एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डा. ईरज राजा, एसपी क्राइम दीक्षा शर्मा, एसपी सिटी थर्ड सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, आईपीएस अभिजीत आर शंकर, सीओ सिटी अंशु जैन, सीओ सिहानी गेट आलोक दुबे, सीओ इंदिरापुरम अभय मिश्र, सीओ एल आईयू राजेश कुमार सिंह, सीओ लोनी रजनीश कुमार, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार, सीओ रितेश त्रिपाठी, अंडर ट्रेनी सीओ वर्णिका सिंह, लाइन प्रभारी ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
विजेता जिलों की सूची
कबड्डी पुरुष वर्ग प्रथम स्थान – बुलंदशहर
कबड्डी महिला वर्ग प्रथम स्थान – गौतमबुद्धनगर
कुश्ती पुरुष वर्ग फ्री स्टाइल प्रथम स्थान – बुलंदशहर
कुश्ती पुरुष वर्ग ग्रीको रोमन प्रथम स्थान – सहारनपुर
कुश्ती महिला वर्ग प्रथम स्थान – गाजियाबाद
बॉक्सिंग पुरुष वर्ग प्रथम स्थान – गौतमबुद्धनगर
बॉक्सिंग महिला वर्ग प्रथम स्थान – गाजियाबाद
भारोत्तोलन पुरुष वर्ग प्रथम स्थान – हापुड़
महिला भारोत्तोलन प्रथम स्थान – गाजियाबाद
बॉडीबिल्डिंग प्रथम स्थान – गाजियाबाद
आर्म रेसलिंग पुरुष वर्ग प्रथम स्थान – गाजियाबाद
आर्म रेसलिंग महिला प्रथम स्थान – हापुड़
पॉवर लिफ्टिंग पुरुष प्रथम स्थान – हापुड़
पॉवर लिफ्टिंगमहिला प्रथम स्थान - हापुड़
Discussion about this post