Faridabad News : एक नया स्कैम आजकल देखने मिल रहा है। मालूम पड़त है कि साइबर हैकर्स ने लालच देकर 89 हज़ार रुपयों की हड़प की है। ऐसा ही कुछ हुआ एक बल्लबगढ़ के रहने वाले मानुस को, घपला होने के पश्चात वे सीधे मामले को दर्ज कराने ठाणे की सहायता की ओर चल पड़ा। पुलिस अभी जाँच पड़ताल कर रही है।
ये था पूरा मामला
पुलिस के कहने के अनुसार २८ अगस्त को पीड़ित के फ़ोन पर एक नोटिफिकेशन आया जिसे पढ़कर वह उत्साहित हो गया , जिसमें लिखा था कि कुछ कंपनियों को रेटिंग्स देने पर उसे अच्छा ख़ासा लाभ होने वाला है। युवक ने उत्साहित होकर, मैसेज में लिखे कांटेक्ट नंबर पर संपर्क किया जिसके बाद उसे एक लिंक आया। युवक ने बिना सोचे समझे पैसों के लालच में उस पर अकाउंट बनाकर साइन इन कर दिया। जैसा टास्क दिया गया था, वैसा कर लेने के बाद युवक के अकाउंट में 10,077 रुपये की ट्रांसैक्शन सफल हो गयी।
ऐसा हो जाने के बाद धीरे धीरे युवक को और टास्क के साथ साथ और पैसे भी मिलने लगे। कुछ समय तक युवक मुनाफे में था और वह अपना बैंक अकाउंट भरा देखकर खुशहाल था। तभी कुछ समय में उसे जान पास्ता है कि टास्क पूरा कर देने पर भी उसके अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे हैं, बल्कि कम होते जा रहे हैं। इस तरह से हैकर ने 89,650 रुपये अपने कब्ज़े में कर लिए और जब युवक ने अपने पैसे मांगे तो उसे बदले में सिर्फ धमकी मिली।
सोशल मीडिया पर डाले फोटोज, वीडिओज़ के साथ ऐआई के माध्यम से छेड़छाड़ कर उन्हें वायरल करने की व जान लेने की धमकी दी गयी , जिसपर युवक घबरा गया। पीड़ित ने सावधानी से साइबर ठाणे में मामला दर्ज कराकर सहायता लेने का फैसला किया और पुलिस अब हैकर को ढूंढने में व्यस्थ है।
ऐसे ठगों से हमेशा बचकर रहना चाहिए। कृपया अपनी पर्सनल इनफार्मेशन या किसी भी तरीका का फालतू ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को न दें। कुछ गड़बड़ होजाने पर सीधा क्राइम ब्रांच रिपोर्ट करें।
Discussion about this post