Noida Crime News : नॉएडा में घाटी यह घटना के बाद सफर करते समयआप किसी भी अपंजीकृत व अनजान इंसानों के पर्सनल वाहन में कदापि नही बैठेंगे। सेक्टर – 39 ठाणे से पुलिस द्वारा ये घटना प्रकाश में आई है कि एक लूटने वाला दल, जो कि आने जाने वाले लोगों को लिफ्ट की मदद के बहाने से अपनी गाडी में बैठाकर उनको लूटा करते हैं।
कैसे किया लूट को अमल?
पुलिस के पूछताछ करने पर, अभिव्यक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर ये बयान दिया कि वह ज़ूम ऐप के माध्यम से हर रोज़ एक गाड़ी 24 घंटों के लिए रेंट पर लेते थे और उसे पूरा दिन हवाबाज़ी करने में निकाल देते थे, रात में उसी गाड़ी को नॉएडा में अलग अलग इलाकों में घुमाकर, ज़रूरतमंद लोगों को उनकी जगह पहुंचाने लिफ्ट देने के बहाने से अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें लूट लिया करते थे। सही मौका भांप कर वह ज़बरदस्ती कर उस व्यक्ति के पास से मिला हर कीमती सामान जैसे कि फ़ोन, एटीएम कार्ड, पैसे को छीन लेते थे।
तमंचे का ख़ौफ़ देकर वह उनसे सभी चीज़ें निकलवा लिया करते थे व साथ ही उससे मोबाईल का पासवर्ड निकलवाकर उनके खाते से सब पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया करते थे।
जिस भी दिन उन्हें ज़ूम ऐप पर गाड़ी उपलब्ध नहीं होती थी, वह उस दिन अपनी चोरी कि हुई अपाचे की बाइक पर सवार होकर लूटने की घटना को अंजाम देते थे।
ऐसे आये पकड़ में
नॉएडा सेक्टर- 37 में चुराहे के नज़दीक एक सुलभ शौचालय के पास दादरी रोड पर इन्ही बदमाशों ने एक युवक को झांसे में फसाकर लूट को अंजाम दिया। इसके बाद वह युवक को अनजान जगह छोड़ वहां से रफूचक्कर हो गए और इतने में ही युवक ने इस मामले की रिपोर्ट थाना सेक्टर- 39 में दर्ज करा दी। सूचना मिलते ही सभी पुलिस कर्मचारी इनकी तलाश में लग गए और ३ बदमाशों के पकड़ पाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल मालूम पड़ता है। उन् तीनो लड़कों की पहचान आदित्य खारी, मामूरा व अंशुल के रूप में की गयी है। यह लोग पिछले 10 दिनों में 4 लूट की घटनाओं को अंजाम देने में सफल रह चुके थे। इनके पास से 31,000 रुपये, एक बाइक , 13 मोबाइल फ़ोन, अवैध हथियार और हौंडा एमजे व स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद की गयी है।