Greater Noida West News : आम्रपाली गोल्फ हॉम्स और किंग्सवुड में कुछ दिनों के लिए अस्थाई एओए निश्चित किया गया था। एओए ने घर खरीददारों से कुछ मांगें प्रकट की, जिसका परिणाम उन्हें झेलना पड़ा। रविवार को हुई यह घटना में लगभग २०० घर खरीददारों ने बैठक में अपनी आवाज़ उठाई।
अस्थाई एओए और घर खरीददारों कि मांग
एओए ने ये निर्धारित किया कि ₹3 प्रत्येक स्क्वायर फीट का मेंटेनेंस चार्ज सभी घर खरीददारों का देना बनता है।
मगर वे लोग इस फैसले से नाखुश हैं व अपनी अलग मांगें रख रहे हैं। वे ये चाहते हैं कि 1 हजार अपंजीकृत अस्थाई एओए की मेंबरशिप, अपना घर किराए पर देने पर 15 दिन का किराया अस्थाई एओए को जमा करना और घर बेचना हो तो 0.5% रुपए अस्थाई एओए को जाना पूरी तरह से बंद कर दिया जाये। वह लोगों को ₹२ पर स्क्वायर फ़ीट का मेंटेनेंस चार्ज देने में किसी भी तरीके कि कोई आपत्ति नहीं है। मगर वह ये अपेक्षा रखते हैं कि उनसे कोई भी अनैतिक और गैरकानूनी मांग न कि जाए ।
कुछ और भी मसले हैं जिनको लेकर सोसाइटी वाले काफी परेशान प्रतीत होते हैं। जैसे कि मनमानी के साथ ब्याज माँगना, गुणवत्ता का अभाव, आस पास के बिल्डिंग निर्माण में देरी, और सबसे बड़ा मुद्दा कि स्थाई एओए लाया जाये। वह बेचारे १४-१४ साल तक प्रतीक्षा कर अपना खुद का घर खरीद पाए हैं , जहाँ भी वह चैन से जीवन नहीं काट पा रहे हैं, कि जैसे ही घर की चाबी हाथ लगती थी, वैसे ही अस्थाई एओए कुछ न कुछ शर्तें लगा दीं। इन्ही सब कारणों की वजह से सोसाइटी के लोगों का पारा चढ़ा हुआ है।
परिणाम
लोगों ने काफी बार एओए के साथ बैठक करके मसला सुलटाने का प्रयास किया किन्तु प्रतिनिधि सामने आ कर के बात करने को तैयार ही नहीं है। कोर्ट रिसीवर से सहायता न मिलने पर और हर दिन नयी परेशानी का सामना करने पर, सबने मिलकर ये समाधान निकाला है कि वे गलत को ना सहते हुए आवाज़ उठाएंगे और एओए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करेंगे।
Discussion about this post