जब 8 माह से खाली पड़ा है सीएटीपी का महत्वपूर्ण पद
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इन दिनों कई महत्तवपूर्ण अधिकारियों की गैरमौजूदगी में संचालित हो रहा है। जीडीए का सबसे महत्तवपूर्ण पद मुख्य नगर नियोजक (सीएटीपी) पिछले 8 माह से खाली चल रहा है। शासन की ओर से सीएटीपी की महत्वपूर्ण पद पर लंबे अंतराल के बाद भी किसी की नियुक्ति नहीं की गई है।
आलम यह है कि जीडीए बिना सीएटीपी के ही महायोजना 2031 को तैयार भी कर लिया है और आपत्तियां और सुझाव भी बिना सीएटीपी की मौजूदगी में निस्तारित किए गए हैं। सीएटीपी के पद पर आशीष शिवपुरी मार्च 2022 में सेवानिवृत हुए थे और उसके बाद दो माह का अतिरिक्त प्रभार एससी गौड़ को सौंपा गया था और उसके बाद उनके सेवानिवृत होने के बाद से अब उक्त का प्रभार जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी संभाल रहे हैं। करीब आठ माह से अधिक का समय हो चुका है और शासन की ओर से इस पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई है जिस कारण जीडीए का कामकाज प्रभावित हो रहा है। बता दें कि जीडीए में अंतिम सीएटीपी के रूप में आशीष शिवपुरी जीडीए में तैनात रहे थे।
मार्च 2022 को आशीष शिवपुरी सीएटीपी के पद से सेवानिवृत हुए और उसके बाद एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अधिकारी एससी गौड़ को सीएटीपी का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया था। सीएटीपी के अतिरिक्त चार्ज के रूप में एससी गौड़ ने दो माह तक अपनी सेवाएं जीडीए को दी और वह भी मई माह में सेवानिवृत हो गये थे। मई माह के बाद से करीब 8 माह से अधिक समय से जीडीए में सीएटीपी का पद खाली चल रहा है।
2024 को लेकर जनरल वीके सिंह ने कर दिया ओपन एलान
जनरल ने इशारों-इशारों में ही कर दिया बिना नाम लिए अपना काम गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सांसद जनरल वीके सिंह लगातार...
Discussion about this post