गाजियाबाद (करंट क्राइम)। खतौली विधानसभा से विधायक मदन भैया ने देश के महान समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतृप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मदन भैया ने शरद यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि शरद यादव का राजनीतिक कद इतना ऊंचा था कि जब वे सदन में बोलते थे तो पूरा देश सुनता था। मंत्री रहे हों या विपक्ष के सांसद, उनके सामने कभी कोई ऐसा सवाल नहीं आया जिसका जवाब उन्हें नहीं सूझा हो। उनका जवाब सुनकर प्रश्न पूछने वाले चुप रह जाया करते थे। उन्होंने कहा कि शरद यादव हमेशा अपने धुर विरोधियों को भी साथ लेकर चले। बगैर ईशा की भावना सांप स्वच्छ राजनीति करने वाले विलक्षण प्रतिभा के धनी शरद यादव के निधन से राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता है।
जोहरी ने की कारीगर की हालत टाइट; जेवर में गलती निकलने पर हत्या
Ghaziabad: ज्वेलरी शॉप मालिक की पिटाई से बुजुर्ग कारीगर की दुखद मौत हो गई है। एक गहरे झगड़े के बाद...
Discussion about this post