26 और 27 को लाखों श्रद्धालु करेंगे बाबा के दर्शन
एक सौ छप्पन व्यंजनों का लगाया जाएगा भोग
गाजियाबाद(करंट क्राइम)। सोमवार 25 जुलाई को सावन मास का दूसरा सोमवार है। तो 26 जुलाई और 27 जुलाई को श्रावण मास की शिवरात्रि का मुख्य मेला आयोजित किया जाएगा। इस दौरान दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर में लगातार तीन दिन भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा।
इस दौरान लाखों शिवभक्त यहां हरिद्वार, गंगोत्री, गोमुख और अलग-अलग स्थानों से लाए जल को भगवान भोले बाबा पर अर्पित करेंगे। इसी के साथ 26 जुलाई को भगवान दूधेश्वरनाथ की आठ पहर की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर के अंतर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महंत नारायण गिरी ने बताया है कि 26 और 27 जुलाई को लाखों की संख्या में शिव भक्त और कांवड़िये भगवान दूधेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे।156 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। साथ ही आरती के बाद शिवरात्रि पर विशेष श्रंगार भी होगा। दूधेश्वर भगवान को दूल्हे की तरह सजाया जाएगा।
300 कार्यकर्ता संभालेंगे जिम्मेदारी
महंत नारायण गिरी ने बताया है कि वैसे तो सावन के दूसरे सोमवार और शिवरात्रि के चलते मंदिर में पुलिस-प्रशासन और स्वयंसेवकों की लंबी टीम मौजूद रहेगी लेकिन दूधेश्वरनाथ श्रृंगार समिति के लगभग 300 पदाधिकारियों के साथ उनको जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह ठीक प्रकार से जलाभिषेक कराएं और भक्तों को प्रसाद वितरित किया जा सके।