नगरायुक्त नितिन गौड़ को पत्र लिख, नई स्ट्रीट लाइटें खरीदने के दिए निर्देश
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मेयर आशा शर्मा ने नगरीय क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। मेयर आशा शर्मा ने नगरायुक्त नितिन गौड़ को एक पत्र लिखा है जिसमें मेयर ने साफतौर पर कहा है कि नगरीय क्षेत्र के स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक नहीं है। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक नहीं होने के चलते नगरीय क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर हमेशा अंधेरा रहता है। मेयर आशा शर्मा ने नगरायुक्त नितिन गौड़ को लिखे पत्र में साफ कहा है कि जल्द से जल्द नई स्ट्रीट लाइटें खरीदी जायें और नगरीय क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों को दुरूस्त किया जाये।
मेयर आशा शर्मा ने नगरायुक्त नितिन गौड़ को एक पत्र लिखा है जिसमें मेयर आशा शर्मा ने कहा कि स्ट्रीट लाइट लगाने में और ज्यादा तत्परता नगर निगम को दिखानी चाहिए। पुरानी स्ट्रीट लाइटें जो रिपेयर की जाती है वो जल्दी खराब हो जाती है। ऐसा जनता का फीडबैक है। थोड़े समय पहले नई लाइटें खरीदी गई थी, लेकिन संभवत जरूरत को पूरा नहीं कर पा रही है। इसलिए हमे तत्परता से नई लाइटें खरीदनी चाहिए तथा जहां कहीं भी स्ट्रीट लाइट खराब है वहां बदलने में और ठीक करने में कार्य तो हो रहा है लेकिन तेजी लाने की जरूरत है। इस विषय में मेरे द्वारा पूर्व मेंं भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है लेकिन उक्त के संदर्भ में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। मेयर आशा शर्मा ने नगरायुक्त को लिखे पत्र में त्वरित कार्यवाही करते हुए जहां कहीं भी अंधेरा बचा है वो भी दूर करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही पत्र के माध्यम से स्ट्रीट लाइट व्यवस्था में सुधार के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं उनसे अवगत कराने को कहा है।