गाजियाबाद (करंट क्राइम)। लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर जहां आरकेजीआईटी वाली बैठक में इस बात की हिमायत में थे कि जनप्रतिनिधियों के फैमिली मैम्बर को किसी का भी चुनावी बॉयोडाटा नहीं लेना चाहिए। वहीं वो अपनी विधानसभा को लेकर एक बार फिर रंग में नजर आये।
उन्होंने कहा कि लोनी नगरपालिका के दावेदारों को मैं बता देना चाहता हूं कि लोनी पवित्र धरती हो चुकी है, लोनी में रामराज आ चुका है और मैं स्पष्ट कहना चाहता हंू कि जो दावेदार मांस मदिरा का सेवन करते हैं वो टिकट ना मांगे। पालिका के सभासद से लेकर चेयरमैन तक यदि कोई भी ऐसा व्यक्ति जो मांस मदिरा का सेवन कर रहा है और टिकट की दावेदारी कर रहा है तो मैं ऐसे किसी भी व्यक्ति की पैरवी नहीं करूंगा।
यहां पर लोनी विधायक ने उन चेहरों का भी जिक्र किया जिन्होंने गठबंधन वालों को सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसे लोगों की शिकायत लिखित में दी है और दो लोगों के नाम का भी संकेत किया।