गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नगर आयुक्त नितिन गौड़ ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा भविष्य निधि के अंतर्गत कर्मचारियों की केवाईसी संबंधित समस्त कार्रवाई करने के लिए एक अधिकारियों की समिति को नामित किया है। इसमें ओमप्रकाश सिंह, गजेंद्र सिंह जोनल सफाई प्रभारी और पवन कुमार मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा भविष्य निधि के अंतर्गत कर्मचारियों की केवाईसी अनुपालन हेतु नगर निगम के अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यकता बताई गई है। साथ ही बगैर पूर्ण हुए कर्मचारी भविष्य योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके लिए इस व्यवस्था का अनुपालन करें ताकि कर्मचारियों को लाभ मिल सके और उनको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। नगर आयुक्त के निर्देश वाला यह पत्र अपर नगर आयुक्त ने जारी किया है।