बोले पहले हम हैं अधिवक्ता, बाद में जनप्रतिनिधि
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने हाल ही में करंट क्राइम के माध्यम से कहा था कि अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों के बार चुनाव में वोटिंग राइट समाप्त किए जाने चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव ने अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता जो लंबे अर्से से कचहरी परिसर नहीं आये हैं और प्रेक्टिस से बाहर हैं उन्हें भी वोटिंग करने का अधिकार नहीं देना चाहिए। नाहर सिंह यादव के बयान पर अब अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों ने पलटवार करते हुए कहा है उन्हें अधिवक्ताओं को लेकर ऐसी बातों से परहेज करना चाहिए। नाहर सिंह यादव के बयान पर अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों ने क्या प्रतिक्रिया दी आईये जानते हैं करंट क्राइम की इस खास रिपोर्ट के माध्यम से।
एकजुटता ही अधिवक्ताओं की ताकत, इसे तोड़ने का नहीं करें प्रयास-नरेंद्र कश्यप
(करंट क्राइम)। अधिवक्ता एवं राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नरेंद्र कश्यप ने वोटिंग राइट समाप्त किए जाने के सवाल पर कहा है कि एकजुटता ही अधिवक्ताओं की ताकत है इसे तोड़ने का प्रयास नहीं किया जाये। बार एसोसिएशन से जुड़े मुझे दस दशक से अधिक का समय हो चुका है और बार मेरा घर है। अधिवक्ता बार चुनाव में वोट करने पर खुद को गौरवान्वित समझता है।
उम्र के ढलान पर नाहर सिंह यादव, पोते पोतियों को दे समय: नंदकिशोर गुर्जर
(करंट क्राइम)। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह यादव उम्र के ढलान पर हैं और उन्हें अब पै्रक्टिस छोड़कर पोते पोतियों के बीच समय व्यतीत करना चाहिए। जहां तक वोटिंग राइट का सवाल है तो वह अक्सर कचहरी आते जाते रहते हैं। उनके पास बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश का सीओपी लेटर है, इस तरह की बयानबाजी ने वरिष्ठ अधिवक्ता को बचना चाहिए।
बार का करता हूं हमेशा सम्मान: सुनील शर्मा
(करंट क्राइम)। साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का कहना है कि वह बार का सम्मान करते हैं। बार एसोसिएशन को लगता है कि जनप्रतिनिधियों के वोटिंग राइट को खत्म कर सकती हैं, क्योंकि हकीकत तो यही है हम कचहरी तो जाते ही नहीं हैं। लेकिन मैं एक अधिवक्ता के रूप में खुद को गौरवान्वित समझता हूं। सभी अधिवक्ता एक हैं।
Discussion about this post