गाजियाबाद, करंट क्राइम । पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद के अंतर्गत लोकसभा चुनाव से पहले अधिकारियों से लेकर वरिष्ठ कर्मचारियों के प्लेस और फेस बदलने की बड़ी प्रक्रिया शुरु होगी। पुलिस विभाग के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने पिछला विधानसभा चुनाव संपन्न कराया था वह लोकसभा चुनाव यहां रहते हुए नहीं करवा पाएंगे। इसी के साथ इसमें तीन साल वाली समय सीमा भी शामिल कर ली गई है। जिससे कमिश्नरेट के कई अधिकारियों की यहां से रवानगी तय मानी जा रही है। उधर पुलिस कमिश्नरेट के सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट में भी अधिकारियों की एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई जाएगी। जो डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की मॉनीटरिंग करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेगी। इस व्यवस्था के लागू होने का असर पुलिस महकमे के अंतर्गत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों पर देखने को मिलेगा।
कई डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर को छोड़ना होगा कमिश्नरेट
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद के सूत्र बता रहे हैं कि आने वाले कुछ ही दिनों में आगामी लोकसभा चुनाव की समय सीमा वाला प्लान लागू करना शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर स्तर के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही साथ थानों के अलावा भी जो निरीक्षक अलग-अलग थानों और सेल में तैनात हैं उन पर भी इसका असर देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर बड़े स्तर पर फिर बदलाव होगा जो आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जाएगा।
किसको कहां मिलेगी पोस्टिंग अभी नहीं है तय
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत किन अधिकारियों को यहां से रवाना किया जाएगा और किनको यहां से नई तैनाती मिलेगी अभी कुछ भी तय नहीं है। साथ ही डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को कौन सा कमिश्नरेट और जिला मिलेगा इसको लेकर भी अभी कोई तस्वीर साफ नहीं है। उधर पुलिस कमिश्नरेट के सूत्र बता रहे हैं कि कुछ अधिकारी अभी से अपने लिए उपयुक्त स्थान का जुगाड़ लगाने में लग गए हैं ताकि पोस्टिंग होने के बाद उनको सेट होने में अधिक परेशान ना होना पड़े।
Ghaziabad News : तेज रफ्तार ने ले ली मासूम की जान, अचानक सड़क पर आने से हुआ हादसा
Ghaziabad News : एक बच्चे के अचानक सड़क पर आने से हुआ एक बड़ा हादसा। यह घटना गाजियाबाद में सिकरोड...
Discussion about this post