नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश भी हुए बेकार
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा जून माह में रोस्टर बनाकर आवारा सड़कों पर घूमते गोवंश को पकड़ने की कार्यवाही शुरू की थी जो दो माह बीत जाने के बाद अब दम तोड़ती नजर आ रही है। बनाये गये रोस्टर के तहत जोन अनुसार कार्यवाही की जानी थी और प्रतिदिन जोन में जाकर संबंधित विभाग द्वारा खुले में घूमते गाय बछड़े सांड बैल इत्यादि को पकड़ने की कार्यवाही करनी थी जो अब फिलहाल बंद है। महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर गोवंश के प्रति विशेष ध्यान देते हुए संबंधित विभाग को कड़े निर्देश दिए गए थे कि गोवंश को पकड़ने हेतु टीम पूरी तैयारी से मौके पर पहुंचे साथ ही ऐसी सुविधाजनक व्यवस्था बनाकर गोवंश को गाड़ी में चढ़ा है तथा उतारा जाए कि उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उसके अलावा भी नंदी पार्क में रहने वाली गाय बछड़ा व अन्य गोवंश को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही कार्य में ना रहे जिसके लिए एक विशेष टीम बनाने के लिए भी नगर आयुक्त द्वारा डॉ अनुज को निर्देशित किया गया था। डॉ अनुज उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारी पशु चिकित्सा अधिकारी आशीष कुमार त्रिपाठी व टीम को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है साथ ही रोस्टर अनुसार शहर में निराश्रित घूम रहे गोवंश को पकड़ने के लिए भी सुविधाजनक कार्यवाही करने के लिए कहा गया था। दो माह पहले शुरू हुई उक्त व्यवस्था अब जनपद गाजियाबाद के नगरीय क्षेत्र में पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post