फिल्म स्टार गुलशन ग्रोवर विशेष रूप से पहुंचे समरकूल के स्थापना दिवस पर
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। इलैक्ट्रोनिक उत्पाद के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी समरकूल ने अपना 31 वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर फिल्म स्टार गुलशन ग्रोवर पहुंचे और समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता तथा डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अपनी सफलता के सफर को सभी से शेयर करते हुए संजीव गुप्ता ने कहा कि समरकूल एक परिवार है और इस सफलता में सभी का योगदान है। उन्होंने कहा कि समरकूल ने अपने उत्पाद की गुणवत्ता से और बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने इसके लिए समरकूल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी ने अपने विचार रखे। इस मौके पर सुभाष चंद गुप्ता लोहे वाले , राकेश छारिया, दैनिक करंट क्राइम के प्रधान सम्पादक मनोज गुप्ता,दैनिक युग करवट के प्रधान सम्पादक सलामत मियां दैनिक मनस्वी वाणी के प्रधान सम्पादक संदीप सिंघल, दैनिक एकता ज्योति के समाचार सम्पादक राजकुमार राणा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
2024 को लेकर जनरल वीके सिंह ने कर दिया ओपन एलान
जनरल ने इशारों-इशारों में ही कर दिया बिना नाम लिए अपना काम गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सांसद जनरल वीके सिंह लगातार...
Discussion about this post