निर्वतमान नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर विधिवत सौंपेंगे चार्ज
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से रविवार देररात आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए जिसके तहत गाजियाबाद नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है वहीं गाजियाबाद नगर निगम में बतौर नगरायुक्त आईएएस अधिकारी नितिन गौड़ को नवीन नियुक्ति दी गई है। नये नगरायुक्त नितिन गौर आज मंगलवार देरशाम नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण करेंगे। निर्वतमान नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर नये नगरायुक्त नितिन गोर को पदभार सौंपने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी का चार्ज लेने के लिए गोरखपुर निकल जायेंगे।
बता दें कि आईएएस अधिकारी नितिन गौर मथुरा जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर का तबादला गोरखपुर विकास प्राधिकंरण में वीसी के पद पर हुआ है।
इससे पहले वहां इस पद पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में तैनात रहे आईएएस अधिकारी कृष्णा करुणेश तैनात किए गए थे। पिछले कई महीने से गोरखपुर विकास प्राधिकरण में वीसी के पद पर तैनात रहे हैं। महेंद्र सिंह तंवर का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर नितिन गौर को गाजियाबाद नगर निगम भेजा गया है। नितिन गौर वर्ष 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनका जन्म 20 नवंबर 1984 को हुआ था। उन्होंने दिल्ली के लेडीहार्डिंग से एमबीबीएस किया है। उनकी सबसे पहली तैनाती मुजफ्फरनगर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर हुई थी। इसके बाद गोंडा जिले में तैनाती के बाद उनकी मथुरा में तीसरी पोस्टिंग है। नगर आयुक्त के पद पर उनकी पहली पोस्टिंग होगी। नये नगरायुक्त आईएएस अधिकारी आज मंगलवार देरशाम चार्ज संभालेंगे, निर्वतमान नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर चार्ज सौंपने के बाद गोरखपुर के लिए रवानगी करेंगे।
8० एकड़ ज़मीन पर बन रहा है ट्रांजिट हब
Ghaziabad News: यूपी हाउसिंग बोर्ड द्वारा करीब 80 एकड़ ज़मीन पर एक मल्टी -मॉडल ट्रांजिट हब स्थापित करने पर विचार-...
Discussion about this post