कहा पन्ना प्रमुख के बजाये पन्ना समिति बनाकर हो काम
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगदीश साधना भाजपा के सभी कार्यक्रमों में एक्टिव रहते हैं। वो अपनी भागीदारी को पूरा निभाते हैं। एक बार फिर से उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपना सुझाव महानगर संगठन को दिया है। वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश साधना का कहना है कि गुजरात चुनावों से उन्हें इसकी प्रेरणा मिली है। वहां यह प्रयोग सफल रहा है। उन्होंने बताया कि गुजरात में पन्ना प्रमुख की बजाय पन्ना समिति बनाकर काम किया गया और पन्ना समिति का फार्मुला सफल रहा है। इससे वोट प्रतिशत बढ़ा है और यह बढ़ा वोट प्रतिशत जीत हार में अहम भूमिका निभाता है। जगदीश साधना ने कहा कि एक प्रतिशत वोट बढ़ने से भी कई बार पूरा समीकरण बदल जाता है। उदाहरण के तौर पर हिमाचल प्रदेश में यदि भाजपा का एक और दो प्रतिशत वोट भी ईवीएम पर आता तो नतीजा कुछ और होता। उन्होंने कहा कि मेरा यह विनम्र व्यक्तिगत सुझाव है कि पन्ना प्रमुख की बजाय पन्ना समिति बनाकर यदि काम किया जाये तो सभी अपनी भागीदारी भी महसूस करेंगे और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। नतीजे अच्छे आयेंगे। चुनाव आ रहे हैं और मैं अनुरोध करता हूं कि प्रदेश अध्यक्ष इस फार्मुले पर यदि कार्यकर्ताओं को निर्देश देंगे तो यह एक सुखद परिवर्तन होगा।
बढ़ती है इस तरह से भागीदारी और बढ़ जाता है वोट प्रतिशत
(करंट क्राइम)। भाजपा नेता जगदीश साधना ने पन्ना प्रमुख की बजाय पन्ना समिति बनाने का सुझाव दिया है। पन्ना समिति किस तरह से काम करती है कि वोट प्रतिशत बढ़ता है और ये बढ़ा वोट प्रतिशत भाजपा को लाभ देता है। एक पन्ने में 50 वोटर होते हैं और गुजरात में पांच लोगों की पन्ना समिति बनाई गयी। इस तरह से एक कार्यकर्ता के हिस्से में दस वोट आते हैं और इन्हें आप दो या तीन परिवारों के हिस्से में जोड़ सकते हैं। जब पांच लोग हों और एक व्यक्ति को दस वोट लाने हों तो वो आसानी से इन वोटों को ईवीएम पर ला सकते हैं। ये तय है कि जब वोट पन्ना समिति के हैं तो ये भाजपा के वोटर हैं। जब 50 वोट होंगे और पांच लोग उन्हें लेकर आयेंगे तो वोट प्रतिशत बढ़ जायेगा और ये बढ़ा वोट प्रतिशत भाजपा को लाभ देगा।