गाजियाबाद (करंट क्राइम)। शिव भक्तों को तिरंगा देकर सम्मानित करने और जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा हो और उनको भक्ति भाव के साथ देशभक्ति से भी जोड़ा जाए, इसी मकसद के साथ सोमवार को मेरठ रोड से जब जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनिराज ने तिरंगा वितरण और उनपर पुष्प वर्षा की तो इस दौरान दैनिक करंट क्राइम की टीम भी साथ रही और उसने भी इस अवसर पर अपना योगदान दिया। इस दौरान समाचार संपादक दीपक भाटी ने शिव भक्तों को डीएम-एसएसपी संग तिरंगा ध्वज वितरित किए । साथ ही उनपर पुष्प वर्षा भी किए गए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ संवाददाता गौरव शशि नारायण और साहिबाबाद ब्यूरो प्रभारी उदयवीर सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी इसमें सहयोग प्रदान किया।