गाजियाबाद (करंट क्राइम)। गाजियाबाद नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान उत्तर प्रदेश में प्राप्त हुआ। जिस को बनाए रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयासरत दिखाई दे रहा है । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए शहर के समस्त कूड़ा डलाव घर समाप्त किए जाने हेतु महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश संबंधित को दिए हैं। जिस पर कार्यवाही तेजी से की जा रही है। जीवीपी (गार्बेज व्यूर्लेबल प्वांइट ) के स्थाई विलोपन हेतु नगर आयुक्त नितिन गौड़ द्वारा निरीक्षण के दौरान तीन विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । जिसमें स्वास्थ्य निर्माण तथा उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया है। शहर के 96 कूड़ा डलाव घर को स्थाई रूप से समाप्त करने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की तैयारी चल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर सफाई कराई जाएगी जिसके उपरांत निर्माण विभाग द्वारा सौंदर्य करण का कार्य हेतु बेस तैयार किया जाएगा । जिसके उपरांत उद्यान विभाग द्वारा पेड़ पौधों को लगाकर उक्त स्थान से कूड़ा घर विलोपित किया जाएगा । जिसके लिए नगर आयुक्त नितिन गौड़ द्वारा उच्च अधिकारियों को भी समय-समय पर शहर भ्रमण के दौरान कूड़ा घर विलोपित कार्यों पर नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ये है निगम की प्लानिंग
नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा बताया गया कि प्रतिबद्ध 75 जनपद 75 घंटे 750 निकाय अभियान के क्रम में शहर के अंतर्गत चिन्हित 96 जीवीपी को स्थाई रूप से विलोपित किया जाएगा ना केवल विलोपित किया जाएगा बल्कि जनभागीदारीता भी सुनिश्चित की जाएगी । नगर आयुक्त नितिन गौड़ द्वारा यहां स्पष्ट किया गया है कि जिन माध्यमों से कूड़ा डलाव घर बनते हैं उन्हीं माध्यमों को जनभागीदारीता में शामिल करते हुए जागरूकता अभियान के दौरान स्थाई रूप से समाप्त किए जाएंगे । निगम के विभागों की कार्यवाही पूर्ण होने के उपरांत उक्त स्थलों का निरीक्षण किया जाएगा । जिसमें क्षेत्रीय पार्षद, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, एनजीओ संस्थाएं, तथा क्षेत्र के निवासी गण उपस्थित होंगे जिन से वार्ता करते हुए उक्त स्थानों को हमेशा के लिए सुंदर बनाए रखने हेतु चर्चा भी की जाएगी। जनभागीदारीता के प्रयास के बिना किसी भी कार्य योजना का सफल होना मुश्किल है । जिसके लिए नगर आयुक्त नितिन गौड़ द्वारा जनभागीदारी बढ़ाने हेतु भी संबंधित अधिकारियों निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नितिन गौड़ सहित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, निर्माण तथा उद्यान विभाग की टीम उपस्थित रहे विजयनगर जोन तथा वसुंधरा जोन केजीवीवी पॉइंट का जायजा लिया गया।
पाकिस्तान सुपरफैन ‘बशीर चाचा’ को हैदराबाद एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार।
कोन हें य बशीर चाचा ? क्या आपको बशीर 'चाचा' के बारे में पता है? वह पाकिस्तान जन्मे हुए पाकिस्तान...
Discussion about this post