दीपक भाटी, समाचार सम्पादक
क्यों कहा कहने वाले ने कि यह बात पता चली है हमें प्रत्यक्ष? सुना है सहकारिता में डायरेक्टर की पारी खेलने वाले मिस्टर रंजन बनना चाहते हैं क्रय विक्रय समिति के भी अध्यक्ष? कर ली है अंदर खाने उन्होंने इस पद को पाने की तैयारी? क्या उनकी इस तैयारी की मिस्टर सारस्वत को है जानकारी? कहीं ना कहीं उठती रहती है पानी वालों के दिल में मंडल वाले को लेकर चिंगारी? देखना अब ये है, इस सिस्टम को पाने में किसका मामला रहेगा किस पर भारी?
क्यों कहा कहने वाले ने कि जैसे ही उठेगा डासना का फाटक? आपको वहां भाजयुमो का अध्यक्ष बनने वाली स्टोरी में नजर आएंगे मिस्टर पाठक? सुना है पालिका चुनाव में अध्यक्ष बनने के लिए भी लगाया था इन्होंने पूरा जोर? मगर उनकी दावेदारी को कर दिया गया था सिरे से इग्नोर? फिलहाल मिल रहा है इनको संघ वालों का साथ? चेक तो इनका क्लियर है, मगर ‘डीडी’ पर अटकी हुई है उनकी दावेदारी की बात? देखना अब यह है, यह कैसे करेंगे बाकी का रास्ता साफ?
क्यों कहा कहने वाले ने कि ताकतवर लेडी जनप्रतिनिधि के आशीर्वाद से ताकतवर हो चुके, भगवा शर्मा जी के वार्ड में लगे हैं जहां सबसे ज्यादा काम? सुना है वहीं मेंबर तितोरिया की समस्याओं को और बढ़ा दिया गया है श्रीमान? बहुत ही कम कार्यों के वर्क आर्डर हुए हैं उनके क्षेत्र में जारी? ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन पर रहती है गुरुजी की कृपा भारी? बस यही वजह है चलाने वालों ने चला दी है
इनकी हसरतों पर आरी? धीरे-धीरे बनेगी अब वह आग? जो तितोरिया जी दिल में इकट्ठा कर रहे हैं अनदेखी की चिंगारी?
क्यों कहा कहने वाले ने कि अगर हाल ए दिल का दर्द पूछना हो तो आप कुरेद कर देखो बजरंगी भाई का दिल? जब आप सुनोगे पूरी बात, तो आपका दिमाग बुरी तरीके से जाएगा हिल? अपने प्रिय नंबर वन वालों के साथ-साथ तमाम जनप्रतिनिधियों के प्रयास उनके लिए
हो गए खल्लास? अच्छा खासा नुकसान, पहुंचाने वालों ने पहुंचा दिया साहब? बावजूद इसके बजरंगी भैया ने दिया बड़े दिल का पैगाम? पहुंचे वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में समय से पहले लेकर मोदी जी का नाम? कहा कोई कितने भी कर ले सितम, हंस हंस के सहेंगे हम? यह प्यार होगा ना काम, ए भाजपा तेरी कसम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि अगर आप गौर करो एक बात? जैसे कभी वर्तमान पार्षद रहते हुए था रेड फेस मेन का जलवा? वैसा ही
अभी भी है साहब ? इस वक्त जैसे ताकतवर लेडी जिन प्रतिनिधि के साथ जय और वीरू को पूरा मिल रहा है भाव? वैसा ही भगवा
कमांडर भी दिख रहे हैं लाल चेहरे वाले से पूरा लगाव? हमने देखा, राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंच पर दिखाई दे रहा था नागर जी के दिल के तार बजने वाले यादव जी का पंच? जब से देखे हैं दिलजलो ने यह नजारे? तब से उन्हें हजम नहीं हो रहा डिनर हो या लंच?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हम देख रहे हैं आजकल भगवा सांवरिया जी की गतिविधियां सामाजिक कार्यक्रमों में बहुत ज्यादा बढ़ गई है साहब? सुना है उनका संगठन में महामंत्री बनने का भी है ख्वाब? मगर जितना देना चाहिए उतना नहीं दे रहे हैं वह भाजपा कार्यालय पर समय ? बस इस व्यवस्था को कर लें वह थोड़ा सा और ठीक? व्यवहारिक हैं, मिलनसार हैं, चेहरे पर रखते हैं मुस्कुराहट? मगर
उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि महामंत्री वही बनता है? जो रहता है हद से ज्यादा अध्यक्ष के नजदीक?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हम चाहते हैं एक मुद्दे पर जानना नदिया पार वाले पार्षद जी की ‘राय’? सुना है आजकल उनके क्षेत्र में उनके ही पोस्ट लगातार फाड़े जा रहे हैं? पोस्टर फाड़े जाने की कुछ तो वजह वह हमें भी बताएं? सुना है, वह इसलिए है खामोश? क्योंकि
इतिहास में छुपा है कोई दोष? कहने वाले कह रहे हैं, जैसी करनी वैसी भरनी? इसलिए इस वक्त उन्होंने किसी भी राय पर लगा लिया
है फुलस्टॉप?
क्यों कहा कहने वाले ने कि विधायक नंबर वन के कार्यालय की संभाल ली है ‘रेडी’ स्टेडी होकर उनके खास ने जिम्मेदारी? सुना
है अब वह यहां पर खेल रहे हैं लगातार जन समस्याओं को सुनने वाली पारी? एक अरमान था जो रह गया था उनका अधूरा? शायद
अब नंबर वन वालों के कार्यालय की जिम्मेदारी संभालकर वह कर सकेंगे वह अपनी थमी हुई हसरतों को पूरा?
क्यों कहा कहने वाले ने कि नदिया पार वाले काराकोटी जी के वार्ड में बहुत सारी झाड़ियां है निकल आई? सुना है वह करना चाहते हैं
इनकी कटाई और छटाई? मगर लगता है इस सीजन में पूरे नहीं होंगे इनके यह ख्वाब? अभी झाड़ियां के बढ़ने का क्रम जारी रहेगा?
क्योंकि खाली हैं उनके हाथ? सुना है इन्होंने की थी जीडीए के एक अधिकारी से बात? उन्होंने स्पष्ट कह दिया था, झाड़ियों को काटने
के लिए वर्क आर्डर जारी होगा? टेंडर डाले जाएंगे? उसके बाद ही होगा यह वाला काम पास? कहने वाले ने कहा, देखते हैं अब इस
समस्या का समाधान कैसे निकालेंगे करकोटी भाई साहब?
क्यों कहा कहने वाले ने कि प्रतिनिधि जी ने लगा लिया भगवा बागी को गले? मित्तल जी जब मित्तल जी को साथ लेकर पुलिस वालो से
मिले? इस फोटो को लिए फिर रहे हैं उनकी गली के ही दिल जले? वो कह रहे हैं ये तो कुछ भी नहीं है बात? हम आपको बताएंगे चुनाव वाले हालात? कहने वाले ने खत्म कर दी ये कह कर बात? हर बात में पॉलिटिक्स मत लाओ ये थी बिरादरी और बाजार की बात?
Discussion about this post