आज अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयेंगी अनवी त्यागी
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। मुरादनगर के कुम्हैड़ा गांव की बेटी तनवी त्यागी आज कौन बनेगा करोड़ पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ सवाल जवाब में दिखाई देंगी। कुम्हैड़ा गांव की रहने वाली अनवी त्यागी ने केबीसी जूनियर के लिए यह स्थान हासिल किया है। कुम्हैड़ा गांव की निवासी अनवी त्यागी इन दिनों मुम्बई में रहती हैं और वह पंकज त्यागी की सुपुत्री हैं। गांव की बेटी का नाम केबीसी में आने के बाद से ही गांव में उत्साह का माहौल है। तनवी का उत्साह बढ़ाने के लिए आज और मंगलवार 6 दिसम्बर को अनवी त्यागी के कार्यक्रम को देखने की अपील उनके सभी समर्थकों ने की है। यह कार्यक्रम 5 और 6 दिसम्बर को रात्री 9 बजे सोनी टीवी पर आयेगा। मुरादनगर क्षेत्र की यह प्रतिभाशाली बालिका कितने सवालों का जवाब देती है और कितने धन की विजेता बनती है, यह समय बतायेगा लेकिन तनवी इस मुकाम पर पहुंची है और ये एक बड़ी बात है और आज उनका पूरा गांव उनका उत्साह बढ़ायेगा।