आॅन बिहाफ आॅफ पीएम , केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह सौंपेंगे अपनी लोकसभा को एक बड़ी सौगात
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। रविवार को जब नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ यूनानी मैडिसिन का उद्घाटन होगा तो यह दिन गाजियाबाद के लिए एक सौगात भरा दिन होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस संस्थान का वर्च्युअल उद्घाटन करेंगे और प्रधानमंत्री के बिहाफ पर लोकसभा सांसद तथा केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह यहां मौजूद रहेंगे। और वो अपनी लोकसभा में स्वास्थय और विकास का एक बड़ा तोहफा यहां की जनता को देंगे। रविवार दोपहर दो बजे यूनानी संस्थान का उद्घाटन होगा। 381.42 करोड़ की लागत से बने इस संस्थान की आधारशिला वर्ष 2019 में रखी गयी थी। जनरल वीके सिंह के प्रयासों से पूरे एनसीआर को चिकित्सा की ये सुविधा मिली है। दो सौ बेड के इस अस्पताल में सभी सुविधायें मौजूद हैं।
Discussion about this post