Faridabad News : एतमादपुर में रहने वाली एक मनीषा नामक महिला अपने परिवार के साथ छोटे से घर में रहती है। मेहनत कर, पाई- पाई जोड़कर, सब घर के सदस्यों ने मिलकर यह योजना बनाई थी की वह एक सुन्दर, नया घर खरीदेंगे। जिसके लिए मनीषा व परिजनों ने पैसे जोड़ने शुरू कर दिए थे। पर २१ सितम्बर की अशुभ घड़ी में, कुछ ऐसा हुआ जो उनके सपनों पर पानी फेर गया।
ये था मामला
रात को परिवार के सभी सदस्य साथ में खाना खाने के बाद गर्मी के कारण छत पर सोने चले गए। नए घर के लिए जोड़े हुए पैसे एक लोहे के बक्से में छुपाकर रखकर चले गए , साथ ही घर के दरवाज़े पर ताला मार दिया। बक्से में करीब ३ लाख रुपये थे। मगर होनी को कौन टाल सकता है , सुबह उठते ही पूरा घर उथल-पुथल देखकर सब के सब हक्के-बक्के रह गए। घर का ताला टूटा हुआ था, व बक्से में से पैसे गायब हो चुके थे। कोई चोर घरवालों के पैसों के साथ साथ उनके सपने भी चोरी करके ले गया।
पीड़िता ने यह सब होने के बाद सेक्टर-31 थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। क्योंकि आरोपी अज्ञात है, तो पुलिस ने उसे बिना किसी देरी के ढूंढना शुरू कर दिया है। सब आस में हैं की उनके मेहनत के पैसे व सपनें उन्हें वापिस मिल जाएं।
Discussion about this post