जनरली रहेंगे सांसद-विधायक-मेयर एक साथ और करेंगे मुद्दों पर विचार
वरिष्ठ संवाददाता (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। खाने की मेज पर भाजपा के माननीय एक साथ बैठे और इस पर विचार हुआ कि सरकार हमारी है तो अधिकारियों को किस तरह से समझाया जाये कि वो सरकार वालों की बात मानें। मुद्दों पर सहमति होनी चाहिए और विवाद नहीं होना चाहिए। कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कश्यप के आवास पर घी-बूरा से लेकर आम के साथ खास बातें हुर्इं।
इस मीटिंग के बाद अगला दस्तरखान एक अन्य विधायक के यहां लगेगा। भारतीय परम्परा है कि यदि आप किसी के यहां मेहमान बनकर जाओगे और खाओगे तो फिर आपको भी मेजबान बनकर उन्हें बुलाना है और खिलाना है।
सूत्र बताते हैं कि अब अगली दावत की लोकेशन इसी विधानसभा में होगी। एक विधायक ने अपने घर पर डिनर डिप्लोमेसी का दस्तरखान सजाया है। सूत्र बताते हैं कि रविवार को ये डिनर डिप्लोमेसी आयोजित होनी थी लेकिन अचानक कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया। सूत्र बताते हैं कि अब ये डिनर कार्यक्रम कांवड़ यात्रा समाप्त होने के बाद होगा। वैसे भी जिन विधायक के यहां भोजन पर मंत्रणा होनी है वो विधायक लजीज व्यंजन खाने और खिलाने के शौकीन हैं। इस दावत में लोकसभा सांसद जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, मेयर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, विधायक मंजू सिवाच, विधायक अजितपाल त्यागी भी शामिल होंगे और इस दावत में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप, एमएलसी दिनेश गोयल भी मौजूद रहेंगे।
जनरल वीके सिंह भी शामिल होंगे भाजपा के डिनर में
लोकसभा सांसद व केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह हमेशा से अपनी लोकसभा में हर छोटे बड़े कार्यक्रम में शामिल होते हैं। केन्द्र सरकार में दो दो मंत्रालय का प्रभार उनके पास है। लिहाजा व्यस्तता ज्यादा होती है और कई बार वो चाहकर भी समय अभाव के चलते कार्यक्रर्मों में नहीं आ पाते हैं। कुछ भाजपा वाले ही उनके ना आने को लेकर माहौल बना देते हैं। सूत्र बताते हैं कि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने जब अपने आवास पर भोजन निमंत्रण दिया था तो इस निमंत्रण में जनरल वीके सिंह ससम्मान आमंत्रित थे। उन्हें आना भी था लेकिन सरकार सम्बंधी कार्य में व्यस्त होने के कारण वह नहीं आ पाये थे। सूत्र बताते हैं कि दूसरे विधायक के यहां होने वाले डिनर पर भी लोकसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह को विशेष रूप से निमंत्रण दिया गया है और सूत्र बता रहे हैं कि इस डिनर कार्यक्रम में जनरल वीके सिंह शामिल होंगे।
Discussion about this post