गाजियाबाद (करंट क्राइम)। पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा का विशेष माह चलाया जा रहा है। बीते सोमवार को सीपी अजय मिश्रा और पुलिस के अलग-अलग स्तर के अधिकारियों ने अलग-अलग जोन और सर्किल में पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के पालन करने और नियमों को मानने की शपथ दिलाई गई थी लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति में सुधार देखने को नहीं मिला। मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरुक करने वाले ही यातायात नियमों के कानून की धज्जियां उठा रहे हैं।
दैनिक करंट क्राइम की टीम ने कलेक्ट्रेट के आसपास के कुछ प्रमुख इलाकों का लाइव टेस्ट किया, जहां पुलिसकर्मी दुपहिया वाहनों पर नियम खुलेआम तोड़ते नजर आए। खास बात यह थी कि कैमरे में उन पुलिसकर्मियों को कैद किया गया, जो वर्दी पहने होने के बावजूद भी नियमों का जमकर मजाक उड़ा रहे थे और सीपी कार्यालय से कुछ मीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी गलत हरकतों पर पर्दा डालने का काम नहीं किया। कई पुलिसकर्मी दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन सवारी करते हुय नजर आए, तो कुछ पुलिसकर्मी हेलमेट से तौबा किए हुए थे। कुछ ने तो फोन पर बात करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं की, तो कुछ इतनी जल्दबाजी में थे कि उन्होंने अपने अनमोल जीवन से ही समझौता कर लिया। वहीं अधिकांश पुलिसकर्मी ऐसे थे जो नियम तोड़ने के बाद भी इस अपनी गलती नहीं मान रहे थे।
नवंबर में भी ली थी शपथ
और तोड़े थे नियम
जनवरी माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देश पर यातायात सड़क सुरक्षा माह चलाया जा रहा है। इससे पहले नवंबर में यातायात माह चलाया गया, उसमें भी पुलिसकर्मियों ने नियम ना तोड़ने की शपथ ली थी लेकिन इसका असर सड़कों और पुलिस कमिश्नरेट के अलग-अलग मार्गों पर देखने को नहीं मिला। उधर एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 5 दिनों से पानी की समस्या बढ़ गई है, और इस समस्या के चलते सैकड़ों लोग परेशा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 में पानी की समस्या बनी हुई है और लोगों को परेशानी हो रही है। यह...
Discussion about this post