पति-पत्नी व दोस्त की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मसूरी थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर पति, पत्नी और उनके साथी को सोशल मीडिया के लिए रील वीडियो शूट करना इतना महंगा साबित हुआ कि उनकी रियल लाइफ खत्म हो गई। बुधवार की रात करीब नौ बजे पद्मावत एक्सप्रेस की चपेट में आने से मसूरी में रहने वाले शकील 32, नदीम 23 और जैनब 20 की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों की मौत की सूचना रेलवे के कर्मचारियों ने पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त पद्मावत एक्सप्रेस आ रही थी और यह लोग रील बनाने में लगे हुए थे और ट्रेन की ओर ध्यान नहीं दिया और हादसे का शिकार हो गए। हादसा इतना जोरदार था कि मृतकों के शव काफी दूर तक पड़े मिले। घटना की सूचना लगते ही डीसीपी देहात डा. ईरज राजा, मसूरी थाना पुलिस और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। कई घंटों की मशक्कत के बाद मृतकों की शिनाख्त हो पाई थी, इस दुखद हादसे में नदीम, शकील और जैनब की मौत हो गई। दोनों की शादी लगभग 6 महीने पहले हुई थी। पुलिस फिलहाल इसे लापरवाही भरा एक हादसा मान रही है लेकिन इसकी अन्य कोंण से भी जांच की जा रही है।
पुलिस कर रही है कई कोंण से जांच
पूरे मामले में मसूरी पुलिस इस पूरे हादसे की कई कोंण से जांच कर रही है। शुरूआती जांच इसे हादसे की ओर इशारा कर रही है। वहीं पुलिस इसमें अन्य बातों पर भी जांच पड़ताल कर रही है, इस मामले में रेलवे के कर्मचारियों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं।
गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में दिखे लोग
गाजियाबाद, करंट क्राइम। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली के...
Discussion about this post