सोशल मीडिया पर मिलने लगी बधाईयां, फर्जी सूची में जगह नहीं मिलने पर कांग्रेसियों का आया दर्द बाहर
अशोक शर्मा (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। कांग्रेस में इन दिनों संगठनात्मक कार्य तेज गति से चल रहा है और आागामी दिनों में पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जायेगा। साथ ही जनपद गाजियाबाद से पीसीसी सदस्यों को नये सिरे से बनाये जाने की कवायद पूरी कर ली गई है और सूची तैयार करके प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है।
प्रदेश नेतृत्व के पास पहुंची लिस्ट कब जारी होगी इसके संदर्भ में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर पीसीसी की एक फर्जी लिस्ट वायरल हुई। वायरल होने के शुरूआत में तो सभी कांग्रेसी जिन्हें पीसीसी बनने का भरोसा था उन्होंने अपने नाम की जांच पड़ताल की और नाम सूची में आने के बाद बधाईयों का सिलसिला भी शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर बनाये गये पीसीसी सदस्यों को बधाई भी दी जाने लगी और जिनका नाम सूची में नहीं आया उन्होंने अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकालनी शुरू कर दी।
बाद में प्रदेश नेतृत्व की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया पर जो लिस्ट वायरल हुई है वह फर्जी लिस्ट है, अभी पीसीसी की सूची को तैयार करने का काम किया जा रहा है।
बता दें कि बीते बुधवार को पीसीसी सदस्यों की एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वायरल हुई इस फर्जी सूची में कुल 53 पीसीसी सदस्यों के नाम थे। जिनमें कई नये चेहरों को भी शामिल किया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई उक्त सूची के बाद जनपद गाजियाबाद के कांग्रेसियों में अपने नाम को लेकर हडकंप की स्थिति पैदा हो गई। मोबाइल पर अपने नाम जानने का सिलसिला शुरू हो गया और बाद में जब पता चला कि सूची फर्जी है तो कांग्रेसियों ने राहत की सांस ली। फर्जी सूची में एक बार फिर से कई नेताओं को जगह नहीं दी गई है, जिन्हें जगह नहीं मिली है उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि जब फर्जी सूची में नाम नहंी है तो अब फाइनल होने वाली सूची में भी नाम नहीं होगा। पीसीसी सदस्योंं की जारी फर्जी सूची वीरवार को भी चर्चा का विषय रही।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई सूची है फर्जी: बिजेंद्र यादव
(करंट क्राइम)। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा है कि पीसीसी की जो सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई है वह फर्जी सूची है। पीसीसी सदस्यों की सूची अभी प्रदेश कार्यालय में तैयार हो रही है। गाजियाबाद से पीसीसी सदस्यों के नामों को भेज दिया गया है और जल्द ही आरिजनल सूची जारी की जायेगी।
इन नेताओं को मिली फर्जी सूची में जगह
(करंट क्राइम)। केके शर्मा, डॉली शर्मा, नरेंद्र भारद्वाज, लोकेश चौधरी, हरेंद्र अग्रवाल, जाकिर अली सैफी, डाक्टर संजीव शर्मा, सतीश शर्मा, बिजेंद्र यादव, नीरज कुमारी पाल, आशीष शर्मा, प्रदीप कंसल, विजय चौधरी,बबली नागर, वीरसिंह चौधरी, वीके अग्निहोत्री, अमोल वशिष्ठ , मौहम्मद हनीफ चीनी, यामीन मलिक, दीपा कौल, हंशा तिवारी, राम प्रकाश कश्यप, सविता गौतम, पूजा मेहता, जेके गौड़, सुरेंद्र शर्मा, राजाराम भारती, हरेंद्र कसाना, नरेंद्र चौधरी, राजबीर गुर्जर, नरेंद्र भारद्वाज, सुनील शर्मा, मौहम्मद इमरान उर्फ सोनू, अमित यादव, रजनीकांत राजू, ओमप्रकाश शर्मा, एसएन राय, लालमन सिंह, सुनील चौधरी, ओमपाल चंदेल, सलीम सैफी, हाजी लियाकत अली, मांगेराम त्यागी, सतनाम सिंह, नरेंद्र राठी, डाक्टर रतना पांडे, कार्तिकेय कौशिक, संगीता त्यागी, विकास खारी, मनोज कौशिक, कमलेश कुमारी, सुशांत गोयल, प्रियंका कपिल एंथेनी , सतीश त्यागी आदि नाम पीसीसी की सूची में जारी किए गए हैं। फिलहाल सूची को फर्जी बताया जा रहा है लेकिन इस सूची में भी कई ऐसे चेहरें हैं जो अपनी जगह नहीं बना पाये हैं।