गाजियाबाद (करंट क्राइम)। जैसे बड़े बड़े देशों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं। वैसे ही बड़े बड़े कार्यक्रमों में भी छोटी छोटी घटनायें अक्सर घट जाती हैं। गुरूवार को साहिबाबाद के वसुन्धरा क्षेत्र में भाजपा की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां पर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में काफी सुन्दर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में पांच सौ से ऊपर बच्चे शामिल हुए। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बच्चों को पुरूस्कार वितरित किये जा रहे थे। बारी बारी से मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों को बुलाया जा रहा था। उनके हाथ से पेंटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्तिपत्र सौंपे जा रहे थे। यहां पर सांसद से लेकर विधायकों को बारी बारी सम्मान देने के लिए बुलाया गया। ये सिलसिला लगातार चल रहा था। मंच पर मेयर भी मौजूद थीं। घटना हास्य परिहास से जुड़ी है। गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा अपने इसी विशेष अंदाज से पहचान रखती हैं। वह अपनी नाराजगी कभी जाहिर नहीं करती। बल्कि माहौल खुशनुमा बना रहे इसके लिए कुछ ऐसी बात जरूर कह देती हैं कि यकायक ध्यान सबका उनपर चला जाता है। जब विधायकों के द्वारा बच्चों को सम्मान देने का क्रम जारी था। काफी देर तक मेयर आशा शर्मा का नाम मंच से नहीं लिया गया। तब खुद आशा शर्मा ने मंच की ओर आवाज मारकर कहा कि कार्यक्रम में मेयर भी मौजूद है। ये सुनकर सबके चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। कुछ इस तहर गाजियाबाद की महापौर सम्मान वाले कार्यक्रम में शरीख हुर्इं।