-दीपक भाटी, समाचार संपादक
क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा बागी भले ही जीत गए हैं चुनाव? लेकिन उनकी न चली थी कल, न चल रही है आज? जब उन्होंने कहा, सदन में मैंने उठा दी है जन सुनवाई पोर्टल पर आवाज? तब किस एक्स डिप्टी मेयर ने कहा, लगा ले कितने ही जोर? नही होगी इसके वार्ड की किसी समस्या की कोई क्योर? जब सदन है, मेयर है तो क्या जरूरत थी पोर्टल पर जाने की? कुछ भी कर ले भगवा बागी, अब इसकी कही नही सुनी जाने की?
क्यों कहा कहने वाले ने कि विकास के किस जादूगर ने कर दिया है मैजिक? बड़े कांड में ब्लैक लिस्ट वाली कहानी में है ट्विस्ट? राज की बात हैं शाहीमा? एस वाले के की स्टोरी में सरप्राईज हुआ है एंटर? सुना है कुछ दिन पहले गिरी है दीवार और पहले गिर गया था लेंटर? नई कहानी का होने वाला है खुलासा? कोई पार्षद बताने जा रहा है ये पुराना हादसा है, मगर मैं इसको बनाकर रहूंगा तमाशा?
क्यों कहा कहने वाले ने कि गाजियाबाद के विधायको ने प्रचार से पहले किया नौका विहार? खूब जमता है रंग जब ये दोनो विधायक हो जाते हैं संग ? लखनऊ में भी जिम से लेकर रिक्शे तक दिखते हैं साथ? तभी तो सूरमा भोपाली के शहर में कर दिया दोनो ने गाजियाबाद जिंदाबाद? कहने वाले ने कहा मजे की बात ये है कि मैदी जी को ले गये हैं विधायक जी अपने साथ? अब सवाल ये उठता है कि दोनों की गैर मौजूदगी में कौन सुनेगा जनता की बात?
क्यों कहा कहने वाले ने कि हाथ वाले एक पूर्व पार्षद के दिल में मचल गए हैं भगवा जज्बात? बैठ कर सुनी है उन्होंने मन की बात? कर चुके हैं वो ध्वज प्रणाम वालो को साथ लेकर बड़े वाले ध्वज प्रणाम वालो से मुलाकात? हाथ वाले पूर्व पार्षद तो है हाथ झटक कर फूल पकड़ने के लिए बोल्ड? लेकिन उधर से फिलहाल ज्वाइनिग वाला मामला करा दिया गया है होल्ड? बता दिया गया है और भी कई होना चाहते हैं भाजपाई? अभी आप को इंतजार करना पड़ेगा भाई?
क्यों कहा कहने वाले ने कि परंपराओं का इतिहास समेटे 125 साल पुरानी रामलीला की मौजूदा कमेटी है कालातीत? इसकी वैलिडिटी हो चुकी है खतम और अवधि चुकी है बीत? क्या डिप्टी रजिस्ट्रार पूछेंगे क्या हैं तुम्हारे नियम और क्या है रामलीला की रीत? उस्ताद से लेकर पूर्व प्रधान तक क्यों खामोश रखे हुए हैं जुबान? कहां है उनकी तरकश के तीर और कहां है कमान?
क्यों कहा कहने वाले ने कि भगवा तरुण के लिए क्या कृपा वाले दरवाजे नहीं खोल रहे हैं अरुण? क्या नही दिख रहा है किसी को तरुण में कोई राजनीतिक गुण? सुना है सरकारी कृपा की कामना के साथ गुपचुप चल रहे हैं इन दिनों वो खामोशी के साथ? कहने वाले ने कहा, आएगा इस बार किसी ना किसी कमेटी या आयोग वाली सूची में उनका नाम? अभी तो वो चल रहे हैं सियासी फलक पर गुमनाम?
क्यों कहा कहने वाले ने कि नीले महावतों का निगम चुनाव के बाद घट गया हाथी जैसा कद? मोरटा वाले स्टार प्रचारक का चुनाव रिजल्ट आया बड़ा ही विदारक? उम्मीद नहीं थी, इस पोजीशन पर अपने गांव और मोहल्ले में हाथी को ले आयेंगे स्टार प्रचारक? ओके के साथ भी मोहल्ले में सब कुछ ओके नही हुआ? निगम में फिर से जाने का सपना पूरा नहीं हुआ? कहने वाले ने कहा कि चुनाव हारने के बाद उन्होंने क्यों बंद कर दिया पार्टी दफ्तर पर आना जाना? किसी ने देखा तो नहीं उन्हे कई महीनो से हाथी वाले दफ्तर पर आते और दफ्तर से जाते? किसी ने देखा हो तो एक बार हमें जरूर बताना?
क्यों कहा कहने वाले ने कि बीजेपी के 4 चेहरे चल रहे थे बड़े ही सधे अंदाज में मोहरे? मगर अंदाजे सबके गलत निकले और फिनिश हो गया पूरी फिनिशिंग से 4 दावेदारों का गेम? अब वो चाहते हैं कि बना रहे उनका चेहरा एक्टिव पॉलिटिक्स के फ्रेम? रीजनल टीम में अगर रिपीट वाली बात पर लग गया वीटो? बता दिया है उन्होंने कैरियर का सवाल है? किसी भी तरह इस आने वाली संभावित वीटो को रोको?
क्यों कहा कहने वाले ने कि नगर की बोर्ड बैठक में दिख रहा था गजब का नजारा? पार्षद पति बना रहे थे अपनी पत्नियों की वीडिया? जब धर्मपत्नियों का नाम संबोधन के लिए जा रहा था पुकारा? गौतम जी से लेकर भाटी जी दिख रहे थे वीडियो बनाने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद? कमाल तो कड़ाकोटी जी ने कर दिया, इधर इन्होंने अपना संबोधन दिया? उधर एक झटके में अपना वीडियो कर दिया उन्होंने सभी ग्रूपों पर अपडेट? हमारा मेयर साहब से यही है पैगाम? जितना पार्षदों का रखती हैं उतना पतियों को भी दें सदन में स्थान?
क्यों कहा कहने वाले ने कि जब से पूर्व वाले त्यागी जी का मेयर साहब के खिलाफ सुना है सम्बोधन? तब से लगी हुई है जय और वीरू के कलेजे में आग? सुना है आने वाले दिनों में वो कर देंगे, दूध का दूध और पानी का पानी साफ? निकाल रहे हैं दोनों पिछले कार्यकाल का हिसाब? तरकश में तीर इकट्ठे करने का दौर चालू हो चुका है? देखना अब ये है कि पहला तीर जय या वीरू में से कौन देगा दाग? कैसे बुझेगी भादो में लगी हुई ये आग?
Discussion about this post