Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की हत्या का कारण थी दूसरी लड़की। इसके आरोप में पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। जांच से मालूम पड़ता है कि महिला अपराध करने वाले लोगों में से एक के साथ रिश्ते में थी। हत्या करने में प्रेमी के भाई का हाथ भी है।
सूरजपुर पुलिस स्टेशन के प्रमुख पुलिस अधिकारी, एसएचओ, अवधेश प्रताप सिंह ने बतलाया कि मलकपुर गांव की सीमा नाम की एक महिला 11 सितंबर से अपने घर वापिस नहीं लौटी है जो कि विचार कि वजह है। लापता होने पर 17 सितंबर को सूरजपुर ठाणे में सीमा की बेहेन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज करवाने के तुरंत बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी मामले में दीपांशु और सुधांशु नाम के दो भाई मिले जो इस घटना में शामिल थे, वे अब गिरफ़्तारी में हैं।
यहाँ ठिकाने लगायी लाश
पुलिस ने इन दोनों भाइयों से बातें उगलवाने कि कोशिश की, इनके मुँह न खोलने पर ज़बरदस्ती निकलवाया गया , तब जाकर वह अपने कारनामो को मानते हुए बयान दिए। उनके बयान से पता चला कि उन्होंने 11 सितंबर को सीमा नाम की लड़की की हत्या कर दी थी। इनमे से एक उसका प्रेमी , जिसके साथ वह लिवइन में रहती थी, और दूसरा प्रेमी के भाई जान पड़ता है, वे उसके शव को नॉलेज पार्क नामक जगह पर फेंक कर आगये थे। इसके बाद पुलिस ने सीमा की बहन को शव की पहचान करने के लिए बुलाया और उसने शव की पहचान अपनी बहन सीमा के रूप में ही की। फ़िलहाल पुलिस हत्या के पीछे की वजह खोज रही है।
पुलिस को पता चला कि प्रेमी सुधांशु और सीमा बिना शादी किए साथ रह रहे थे और उनका एक बच्चा भी है। वह साथ में 2 वर्ष से रह रहे थे। सुधांशु ने इस बात को अपने परिवार वालों से अनजान रखा हुआ था। सुधांशु के परिवार ने उसकी शादी के लिए दूसरी लड़की तय कर दी थी जब सीमा को इस बारे में पता चला तो उसकी सुधांशु से तू तू – मैं मैं हो गयी। वहीँ सुधांशु ने अपने भाई दीपांशु को स्थिति के बारे में बताया। फिर दोनों भाईओं ने सीमा को एक जगह ले जाकर उसका दीवार से सर फोड़कर इतनी बुरी तरह चोट पहुंचाई कि उसकी मौत हो गयी और वह मृत शरीर को नॉलेज पार्क में ही छोड़कर आगये। सब जान ने के पश्चात् पुलिस भाइयों को अदालत में ले आई, और अदालत ने उन्हें अपने मुकदमे की प्रतीक्षा करते हुए 14 दिनों तक जेल में रखने का फैसला किया।
Discussion about this post