दीपावली गाजियाबाद में मनेगी या होगी विदाई
2018 बैच की लिस्ट आने के बाद लग रही हैं 2017 की अटकलें
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सोमवार की देर रात एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चली है। जिसमें गाजियाबाद में एएसपी कवि नगर अभिजीत विजय शंकर का तबादला हो गया है। तो वहीं जिले से लेकर प्रदेश में 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों और अन्य की तबादला लिस्ट चलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी बीच गाजियाबाद के आईपीएस अधिकारियों में इस बात की टेंशन है कि उनकी दीपावाली गाजियाबाद में ही मनेगी या उससे पहले ही विदाई हो जाएगी।
इन सबके बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ मंडल में निरीक्षण कार्यक्रम लगे होने के चलते कुछ बड़े फैसले लिए जाने की भी चर्चाएं हो रही हैं। जिसने अधिकारियों की टेंशन को और बढ़ा दिया है। सूत्रों की बात पर दावा किया जाए तो मुख्यमंत्री के दौरे से पहले और बाद में कुछ बड़े फेरबदल भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि जिले और जोन में कई अधिकारी ऐसे भी हैं जो लंबे समय से यहां जमे हुए हैं। सूत्र तो दावा कर रहे हैं कि गाजियाबाद पुलिस के बीते लगभग साढ़े सात माह के कार्यकाल में खुलासों से लेकर बड़े घटनाक्रम और अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते महाराज जी जिला पुलिस से संतुष्ट चल रहे हैं। बीते दिनों दिल्ली में जिले के दो बड़े अधिकारियों की प्रशंसा भी हुई थी।
आई नई लिस्ट तो सिटी से लेकर देहात तक हो सकता है बदलाव
गाजियाबाद पुलिस में इस बात की चर्चा चल रही है कि अगर गाजियाबाद को लेकर आईपीएस अधिकारियों की कोई लिस्ट आती है तो इस बार सिटी से लेकर देहात तक के अधिकारियों के जिले बदले जा सकते हैं। उनको नई तैनाती और जिला भी मिल सकता है। दरअसल जिले में एसपी देहात, एसपी सिटी और एसपी क्राइम जिले में बेहतर क्राइम कंट्रोल के साथ एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में जनसुनवाई और बेहतर कानून व्यवस्था को बनाने का काम कर रहे हैं। जिसका संदेश सोशल मीडिया से लेकर खबरिया मीडिया के जरिए लखनऊ तक पहुंच रहा है। तो वहीं समय-समय पर गाजियाबाद पुलिस की तारीफ लखनऊ और दिल्ली से भी हो रही है, जिससे जिले के अधिकारियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के आलाधिकारियों का भरोसा कायम है। वहीं कुछ सूत्रों का यह भी दावा है कि एनसीआर का यह जिला इस बार भी बदलाव वाली लिस्ट से दूर रह सकता है।
Discussion about this post